UP News: यूपीसीडा के प्रबंधक को मंत्री नन्दी ने किया बर्खास्त, अनियमितता के आरोप में हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के प्रबंधक हेमेंद्र प्रताप सिंह को नियमों के उल्लंघन के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने यह कार्रवाई की। हेमेंद्र प्रताप सिंह के स्थानांतरण के बाद भी कार्यभार ग्रहण न करने और एसीईओ की जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) में प्रबंधक विद्युत यांत्रिक के पद पर तैनात रहे हेमेंद्र प्रताप सिंह को नियमों की अनदेखी व मनमानी के आरोप में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बर्खास्त कर दिया है।
शासन ने हेमेंद्र का तबादला 27 नवंबर 2020 को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से यूपीसीडा में किया था। पहली दिसंबर को उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें तत्काल यूपीसीडा में कार्यभार ग्रहण करना था, लेकिन वे 18 अप्रैल 2022 तक अनुपस्थित रहे।
नतीजतन मंत्री ने अनुपस्थित रहने और चिकित्सा अवकाश के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन न करने के आरोप में यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि आरोपों के संबंध में एसीईओ द्वारा जांच के बाद संबंधित प्रबंधक को उच्चादेशों की अवहेलना का भी दोषी पाया गया है।
औषधि निरीक्षकों के 32 पद खाली, अभियान प्रभावित
प्रदेश में औषधि निरीक्षकों (ड्रग इंस्पेक्टर) की कमी से कफ सिरप के नमूने लेने का का अभियान प्रभावित हो रहा है। 109 स्वीकृत पदों में से 32 दो वर्ष से अधिक समय से खाली पड़े हैं। इन पर नई भर्ती नहीं हुई है।
इसके चलते लखनऊ में एक औषधि निरीक्षक की तैनाती है। इसके अलावा मुरादाबाद, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, फर्रुखाबाद, महोबा, चित्रकूट, चंदौली, कासगंज सहित कई जिलों में औषधि निरीक्षक ही नहीं हैं।
पड़ोस के जिलों के अधिकारियों को इनका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिससे उन्हें दो-दो जगह कार्य करना पड़ रहा है। एक निरीक्षक के अनुसार पद रिक्त होने से कई जिलों में नमूने लेने का कार्य प्रभावित हो रहा है। जब भी कोई बड़ा अभियान चलाया जाता है तो दिक्कतें आती हैं।
56 वर्ष के हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मनाया जन्मदिन
कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का जन्म दिवस समारोह आयोजित किया गया। 56 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस प्रभारी अविनाश राय ने केक खिलाया और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यालय में कार्यरत वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों को अंगवस्त्र व मिष्ठान वितरित कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सबका स्नेह और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता मेरे परिवार का हिस्सा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।