Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL Update: बिजली बिल नहीं दे पाने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को नोटिस, रोजाना होगी गुणवत्ता की जांच

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:40 AM (IST)

    बिजली बिलों में गलत रीडिंग की शिकायतों के बाद पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने पांच बिलिंग एजेंसियों को नोटिस जारी किया है। मीटर रीडरों की गुणवत्ता जांचने और त्रुटिपूर्ण बिलों को सुधारने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। कानपुर में खराब मीटर बदलने और स्मार्ट मीटर लगाने पर भी जोर दिया गया है ताकि उपभोक्ताओं को सही बिल मिल सके और गलत बिलिंग की समस्या से निजात मिल सके।

    Hero Image
    बिजली बिल नहीं दे पाने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शत प्रतिशत विद्युत उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल नहीं दिए जाने पर पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डाॅ. आशीष कुमार गोयल ने बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है। 

    उन्होंने बिलिंग एजेंसी साईं कंप्यूटर, तेरा सॉफ्ट, वैभव इंफ्रा, फ्लुएंट ग्रिड तथा इंवेंटिव साफ्टवेयर को शत प्रतिशत सही रीडिंग का बिल उपभोक्ताओं को नहीं देने पर चेतावनी देते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

    बुधवार को शक्ति भवन में बिलिंग एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने कहा है कि जब उपभोक्ताओं को समय पर सही रीडिंग का बिल मिलेगा तभी वह अपना बिल आसानी से जमा करेंगे। 

    सभी बिलिंग एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक उपभोक्ता को सही रीडिंग का बिल समय से मिले। एजेंसियां अपने मीटर रीडरों की कार्य करने की गुणवत्ता परख मीटर रीडिंग कराएं और समय पर उपभोक्ता को बिल दें।

    अध्यक्ष ने कहा कि गलत व त्रुटिपूर्ण बिल मिलने की अनेकों शिकायतें आ रही हैं। ऐसी शिकायतें नहीं आनी चाहिए। इसकी पूरी जिम्मेदारी एजेंसियों की है। एजेंसियों को निर्देश दिया कि वह मीटर रीडरों के कार्यों की समीक्षा करें। 

    मीटर रीडर सही बिलिंग कर रहे हैं अथवा नहीं इसके परखें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    अध्यक्ष ने कानपुर में खराब मीटरों से संबंधित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए खराब मीटरों को बदलने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंताओं को प्रतिदिन और मुख्य अभियंता को सप्ताह में एक दिन बिलिंग की गुणवत्ता की जांच करने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने बिजली मीटर की फोटो पर आधारित बिलिंग में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। सभी उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद उपभोक्ताओं की गलत बिल मिलने की शिकायतें समाप्त हो जाएंगी। 

    उपभोक्ता अपनी विद्युत खपत देख सकेंगे। जब तक सभी कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लग नहीं जाते हैं तब तक उपभोक्ताओं को सही और समय से रीडिंग का बिल देने का कार्य पूरी सजगता के साथ किया जाए।