यूपी में 1307 स्टाफ नर्सों को मिलेंगे अपॉइंटमेंट लेटर पत्र, नियुक्ति से पहले इस अंतिम काम में जुटा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 1307 स्टाफ नर्सों को उनके मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय उनके शैक्षिक और जाति प्रमाण पत्रों की जांच कर रहा है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर चयनित स्टाफ नर्सों की सूची जारी कर दी है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 1307 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र उनके मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही जारी किया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय चयनित स्टाफ नर्सों के शैक्षिक, जाति व अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच जारीकर्ता संस्थाओं से करा रहा है। सत्यापन की रिपोर्ट आने के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
1307 स्टाफ नर्स का हुआ चयन
चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से 1162 महिला और 145 पुरुष स्टाफ नर्सों (कुल 1307 स्टाफ नर्स) का चयन हुआ है।
आयोग ने इनकी सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। आयोग के सचिव ने सूची जारी करने के साथ ही जानकारी दी है कि चयनित स्टाफ नर्सों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच संबंधित संस्थाओं से नहीं कराई गई है।
1307 में अभी सिर्फ 19 की लिस्ट जारी
इसलिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाए। आयोग ने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय को 1307 चयनित स्टाफ नर्स में से अभी 19 की सूची मुहैया कराई है।
इनमें 18 महिला व एक पुरुष है। इनके प्रमाण पत्रों की जांच के बाद चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय नियुक्ति पत्र जारी करेगा। महानिदेशालय ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वह इससे संबंधित जानकारी के लिए www.dgme.gov.in वेबसाइट देखते रहें।
गौरतलब है कि यूपी नीट यूजी 2024 और 2025 में एमबीबीएस प्रवेश के लिए फर्जी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया गया था। सत्यापन के बाद सभी प्रवेश को निरस्त कर दिया गया है। अब नियुक्ति पत्र जारी करने में भी महानिदेशालय सावधानी बरत रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।