Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET की आंसर की पर 17 स‍िंतबर तक दर्ज होगी आपत्ति, आयोग की वेबसाइट पर जारी क‍िया गया ल‍िंक

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:32 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने पीईटी-2025 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों को आपत्ति है वे 17 सितंबर तक ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये शुल्क लगेगा। यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 19 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

    Hero Image
    पीईटी की उत्तर कुंजी पर 17 स‍ितंबर तक दर्ज होगी आपत्ति।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) की उत्तर कुंजी (आंसर की) नौ सितंबर को जारी हुई थी। अब अभ्यर्थियों को यदि किसी प्रश्न या उत्तर कुंजी पर आपत्ति है, तो वे निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से 17 सितंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। यह सुविधा केवल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए लिंक से ही मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा छह और सात सितंबर को 48 जिलों में चार पालियों में हुई थी। आयोग ने सभी पालियों में हुई परीक्षा पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक जारी किया है। अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या, रोलनंबर, जन्मतिथि डालकर पोर्टल में साइन कर सकते हैं। हर आपत्ति के लिए 100 रुपये ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा। आपत्ति केवल एक बार और केवल आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन दर्ज की जा सकती है। डाक, ई-मेल या किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी।

    17 सितंबर के बाद इसका लिंक खुद बंद हो जाएगा। आयोग की तैयारी के हिसाब से संभावना है कि पीईटी का रिजल्ट इस बार बहुत जल्द घोषित हो सकता है। इस परीक्षा में 19 लाख 41 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पीईटी के अंक के आधार पर विभिन्न सरकारी सेवाओं में समूह ग की श्रेणियों में नियुक्ति का मौका मिलेगा। इसके लिए अलग से विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Answer Key 2025: पीईटी की आंसर की जारी, इस तारीख तक चेक सकेंगे अभ्यर्थी