Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET Exam 2025: पहले दिन 12 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, कंट्रोल रूप से केंद्रों पर रखी जाएगी नजर

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:35 PM (IST)

    UPSSSC PET Exam 2025 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कल से शुरू हो रही है। परीक्षा दो दिन तक 48 जिलों में आयोजित की जाएगी जिसमें 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। लखनऊ में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

    Hero Image
    आज 12 लाख अभ्यर्थी देंगे प्रारंभिक अर्हता परीक्षा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार से शुरू हो रही है। यह परीक्षा दो दिन यानी छह और सात सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में आयोजित की जा रही है। इसमें कुल 25,31,996 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन शनिवार को दो पालियों में 12 लाख 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक पाली में छह लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे। आयोग ने बड़े पैमाने पर परीक्षा की तैयारियां की हैं।

    लखनऊ जिले में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि सुलतानपुर जिले में सबसे कम 11 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

    इसके साथ ही आयोग मुख्यालय में भी राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। आयोग ने अभ्यर्थियों को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक सूचनाओं से सचेत किया है।

    अधिकारियों का कहना है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट व सूचना पर ही विश्वास करें। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं।

    रोडवेज बसों से लेकर विशेष ट्रेनों तक की व्यवस्था की गई है, ताकि दूरदराज से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत न हो। पीईटी परीक्षा में शामिल होना राज्य की विभिन्न सरकारी नौकरियों में भर्ती की पहली शर्त है। इसलिए लाखों युवा इसमें शामिल हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Exam 2025: परीक्षा में शामिल होने के लिए यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस, पीईटी परीक्षा कल से शुरू

    comedy show banner
    comedy show banner