Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: चंदन गुप्ता हत्याकांड के दोषी सलीम की जेल में मौत, IPS अधि‍कार‍ियों का तबादला

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    Uttar Pradesh 6 baje 6 khabren कासगंज के चंदन गुप्ता की हत्याकांड में लखनऊ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मुख्य दोषी सलीम की मंगलवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। 50 वर्षीय सलीम शेख पुत्र बरकत उल्ला उर्फ बरकी चंदन गुप्ता हत्या कांड का मुख्य आरोपी था।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें।

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। कासगंज के चंदन गुप्ता की हत्याकांड में लखनऊ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मुख्य दोषी सलीम की मंगलवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। 50 वर्षीय सलीम शेख पुत्र बरकत उल्ला उर्फ बरकी चंदन गुप्ता हत्या कांड का मुख्य आरोपी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदन गुप्ता हत्याकांड के दोषी सलीम की मौत

    कासगंज के चंदन गुप्ता की हत्याकांड में लखनऊ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मुख्य दोषी सलीम की मंगलवार देर रात उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी पर स्वजन लखनऊ पहुंच गए। देर रात तक शव कासगंज आने की उम्मीद है। सदर तहसील रोड जीजीआइसी कालेज के सामने रहने वाला 50 वर्षीय सलीम शेख पुत्र बरकत उल्ला उर्फ बरकी चंदन गुप्ता हत्या कांड का मुख्य आरोपित था। न्यायालय ने सलीम समेत 28 दोषियों को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    चार आईपीएस अधि‍कार‍ियों का तबादला

    उत्तर प्रदेश में बुधवार को आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। आईपीएस विजय सिंह मीना का तबादला लखनऊ से सीतापुर में हुआ है, वहां सिंह अपर पुलिस महानिदेश, पीटीसी के पद पर तैनात होंगे। आईपीएस आकाश कुलहरि को झांसी बतौर पुलिस महानिरीक्षक पर भेजा गया है, इससे पहले वह लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    मेट्रो स्टेशनों से उबर बाइक की बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक मिलेगी छूट

    अब मेट्रो के सफर के साथ किसी गंतव्य तक जाने के लिए उबर बाइक की राइड की बुकिंग सस्ता हो जाएगी। मेट्रो स्टेशनों से उबर बाइक बुक करने वाले यात्रियों को 50 प्रतिशत तक या अधिकतम 20 रुपये तक की छूट मिलेगी। मंगलवार को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी सुशील कुमार और उबर की उत्तर भारत की आपरेशन मैनेजर मधुलिका सिंह गौर की उपस्थिति में हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

    एक सितंबर से घनघोर बारिश का अनुमान

    उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पिछले दो दिन से मानसून सक्रिय है। इसका असर राज्य के तराई और दक्षिणी इलाकों में अधिक दिख रहा है। लखनऊ में सुबह से रिमझिम बरसात ने उमस से बड़ी राहत दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    शाहजहांपुर में हैंडलूम व्यापारी ने उठाया खौफनाक कदम

    दो वर्ष पूर्व लिए गए 50 लाख के कर्ज की सब्सिडी न मिलने से परेशान हैंडलूम व्यापारी सचिन ग्रोवर ने पत्नी शिवांगी व बेटे के साथ जान दे दी। दंपती ने पहले तीन वर्ष के बेटे फतेह को जहरीला पदार्थ पिलाया। उसके बाद दोनों ने स्वयं फंदे पर लटक गए। सुबह जब काफी देर तक हलचल नहीं हुई तो घर के नीचे हिस्से में रह रही मां सीमा ऊपर गईं ।तब फंदे पर लटकते शव को देखा। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    दिव्यांग पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

    बांदा में दिव्यांग पति ने पत्नी की सोते समय कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से पीएचसी भेजवाया, चिकित्सकों ने देखते ही मृत बताया। पुलिस ने रात में ही आवश्यक कागजी कार्रवाई की। यहां पढ़ें पूरी खबर...