Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खनन गतिविधि में देश में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश, भारत सरकार ने जारी की एसएमआरआइ रैंकिंग

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 05:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश खनन गतिविधि में देश में दूसरे स्थान पर है। भारत सरकार द्वारा जारी एसएमआरआई रैंकिंग में यह खुलासा हुआ। राज्य सरकार के प्रयासों से खनन क्षेत्र में तेजी आई है, जिससे आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सरकार इस क्षेत्र को और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भारत सरकार की स्टेट माइनिंग रेडीनेस इंडेक्स (एसएमआरआइ) में अपनी श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया है। उत्तर प्रदेश को 40.3 अंक हासिल हुए हैं। भारत सरकार द्वारा खनन क्षेत्रफल के आधार पर बनाई गई श्रेणियों में उत्तर प्रदेश सहित आठ राज्य शामिल हैं। रैंकिंग में 56.2 अंक प्राप्त कर गोवा पहले स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनिज क्षेत्रों में सुधार अपनाने में राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने के लिए एक सूचकांक विकसित करने के उद्देश्य से खान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय खनि विद्यापीठ धनबाद के सहयोग से एसएमआरआइ बनाया है। इसमें राज्यों को खनन क्षेत्रफल के हिसाब से ए, बी और सी श्रेणी में रखा गया है।

    बी श्रेणी में उत्तर प्रदेश के साथ गोवा, असाेम, केरला, बिहार, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और मेघालय शामिल हैं। गुरुवार को जारी की गई रैंकिंग में गोआ और उत्तर प्रदेश के बाद 30.8 अंक के साथ असोम तीसरे नंबर पर है। जबकि 24.4 अंक के साथ केरला चौथे, 18.2 अंक के साथ बिहार पांचवे नंबर पर है।

    इनके बाद हिमाचल प्रदेश छठवें, तमिलनाडु सातवें और मेघालय आठवें नंबर पर रहा है। एसएमआरआइ में खनन गतिविधियों में समयबद्धता, पारदर्शिता व पर्यावरण संतुलन संबंधी कार्यों सहित अन्य मानकों पर अंक दिए जाते हैं। वहीं ए श्रेणी के राज्यों में मध्य प्रदेश और सी श्रेणी के राज्यों में पंजाब ने पहला स्थान हासिल किया है।