यूपी के युवाओं को अपने ही जिले में मिलेगी नौकरी, योगी सरकार ने कर दी ये व्यवस्था
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कौशल विकास मिशन के तहत हर जिले में शीर्ष पांच औद्योगिक क्षेत्रों की पहचान करेगी। युवाओं को उनकी जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सके। इस पहल से बेरोजगारी कम होगी और उद्योगों को कुशल मानव संसाधन मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को अब अपने ही जिले में उद्योगों से जोड़कर रोजगार दिलाने की नई पहल शुरू हुई है। कौशल विकास मिशन की ओर से हर जिले के शीर्ष पांच औद्योगिक क्षेत्रों की पहचान की जाएगी।
इन क्षेत्रों की जरूरतों के मुताबिक, युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर मिल सकें।
कौशल विकास मिशन की ओर से सभी जिलाधिकारियों से संवाद कर उद्योगों से जुड़ी प्राथमिकता सूची तैयार हो रही है। इस सूची के आधार पर युवाओं को प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना बनाई गई है।
विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इससे न केवल बेरोजगारी कम होगी, बल्कि उद्योगों को भी प्रशिक्षित और कुशल मानव संसाधन आसानी से मिल सकेगा। मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा अनुरूप सबको हुनर, सबको काम के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग तेजी से काम कर रहा है।
इसके तहत उद्योगों के साथ हुए समझौता ज्ञापनों की प्रगति की समीक्षा की गई है और इस सप्ताह नए लक्ष्य सौंपने का निर्णय लिया गया है। युवाओं को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा व प्रशिक्षण मिल सके, इसके लिए यह सुनिश्चित किया गया है कि सिर्फ सेक्टर स्किल काउंसिल से प्रमाणित प्रशिक्षक ही प्रशिक्षण देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।