उत्तर प्रदेश - 6 बजे 6 बड़ी खबरें: कानपुर जेल से कैदी फरार, बाइक पर पेड़ गिरने से पिता-पुत्र की मौत
उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के दिन कई घटनाएं हुईं। कानपुर जेल से एक हत्यारोपित फरार हो गया जिससे चार जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। उधर देवरिया में राखी बंधवाने जा रहे पिता पुत्र की मौत हो गई पत्नी और दो बेटियां घायल हो गईं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गोरखपुर के बड़हलगंज की चार बेटियों ने राखी बांधी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जाजमऊ से पिछले साल हत्या के मामले में जेल गया हत्यारोपित असरुद्दीन जेल के अंदर से फरार हो गया है। देर रात तक जेल के अंदर और बाहर रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर पुलिस उसकी तलाश करती रही, मगर पता नहीं चला।
वहीं हत्यारोपित बंदी के भागने के मामले में डीजी जेल प्रेमचंद्र मीणा ने जेलर और डिप्टी जेलर समेत चार कर्मचारियों को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
देवरिया में सड़क हादसे में दो की मौत
रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर जहां चारों तरफ खुशी का माहौल रहा। वहीं, देवरिया के लार क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के सामने बाइक के ऊपर अचानक पेड़ गिर जाने से पांच लोग घायल हो गए, जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक बालक ने इलाज के दौरान सीएचसी में दम तोड़ दिया।
अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
बड़हलगंज की 4 बेटियों ने राष्ट्रपति मुर्मू को बांधी राखी
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज, बरहलगंज, गोरखपुर की छात्राओं ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति को राखी बाँधकर उन्हें सम्मान एवं स्नेह का प्रतीक प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने राष्ट्रपति महोदय से भेंट की और आत्मीयता व उल्लास के साथ राखी बाँधी। महामहिम ने बच्चियों के इस प्रेम और विश्वास को सराहा और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
मेरठ में कुक की गोली मारकर हत्या
लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्यामनगर में बावर्ची (शादी समारोह में खाना बनाने वाला) पर बाइक सवार हमलावरों ने सरेराह करीब 15 राउंड फायरिंग की। इसके बाद भागते हुए पकड़कर गोली कनपटी से सटाकर मारी गई।
खून से लथपथ होने के बाद सड़क पर गिरने पर हिलाकर देखा गया कि वह जिंदा तो नहीं है। डेढ़ साल पहले भी बावर्ची की हत्या का प्रयास किया था। गोली लगने के बाद तब भी बच गया था। हत्या के पीछे पुलिस परिवारिक संपत्ति विवाद को मानकर जांच कर रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
लखनऊ से देहरादून जा रहे इंडिगो के विमान में आई गड़बड़ी
रक्षाबंधन वाले दिन यानि शनिवार सुबह लखनऊ से देहरादून जा रही इंडिगो की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण रोक दी गई। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यह फ्लाइट कुछ मिनटों में ही टेकऑफ करने वाली थी। इंडिगो की फ्लाइट 6E-515 लखनऊ से सुबह 8:55 बजे रवाना होकर 10:15 बजे देहरादून पहुंचनी थी। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
यूपी में बनने जा रहा है नया एयरपोर्ट
मेरठ जिला प्रशासन के बाद प्रदेश सरकार ने भी अब दावा किया है कि मेरठ की हवाई पट्टी का विस्तार करके प्रथम चरण में यहां से 72 सीटर विमान उड़ाने के लिए जमीन का इंतजाम कर दिया गया है। हवाई पट्टी की 46.53 एकड़ भूमि पर नागरिक उड्डयन का नाम दर्ज न होना बाधा थी।
मेरठ विकास प्राधिकरण को उक्त भूमि के बकाया मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। अब इसे नागरिक उड्डयन के नाम दर्ज किया जा रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।