Weather Update: 35 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग का यूपी में भारी बारिश का अलर्ट,
लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को यूपी के 15 से अधिक जिलों में मध्यम से झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। बांदा चित्रकूट कौशांबी प्रयागराज फतेहपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पश्चिमी जिलों में भी तेज हवा के साथ वज्रपात की आशंका है। 35 से अधिक जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को यूपी के 15 से अधिक जिलों में मध्यम से झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है, लेकिन अगले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है।
अतुल कुमार का कहना है कि सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर में बादल जमकर बरसेंगे। इसके अलावा पश्चिमी जिलों में भी तेज हवा के साथ वज्रपात और तेज बारिश के पूर्वानुमान हैं।
इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी
खासकर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के जिलों मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 35 से अधिक जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। आगरा में सुबह से बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम खुशनुमा है। देर रात बूंदाबांदी से उमस से राहत मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।