Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yash Dayal :क्रिकेटर यश दयाल नहीं खेल पाएंगे यूपी टी-20 लीग, गोरखपुर लायंस को लगा झटका

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 06:03 PM (IST)

    Set Back to Yash Dayal And Gorakhpur Lions in UP T-20 Cricket League राजस्थान हाई कोर्ट ने नाबालिग से जुड़े मामले की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए यश दयाल की गिरफ्तारी और किसी भी पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। यश की गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है।

    Hero Image
    क्रिकेटर यश दयाल नहीं खेल पाएंगे यूपी टी-20 लीग

    डिजिटल डेस्क, जागरण, लखनऊ : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल यूपी टी20 क्रिकेट लीग में नहीं खेल पाएंगे। यूपी टी20 क्रिकेट लीग रविवार 17 अगस्त से लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यश दयाल पर दो युवतियों ने दुष्कर्म को आरोप लगाया है और उनके खिलाफ गाजियाबाद व जयपुर में केस भी दर्ज किया गया है। गाजियाबाद वाले केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यश की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, लेकिन जयपुर हाई कोर्ट ने फिलहाल राहत देने से इंकार कर दिया है।

    राजस्थान हाई कोर्ट ने नाबालिग से जुड़े मामले की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए उनकी गिरफ्तारी और किसी भी पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। यश की गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है।

    यूपी टी20 क्रिकेट लीग में यश दयाल को गोरखपुर लायंस ने सात लाख रुपये में खरीदा है। आरसीबी को पहली बार आइपीएल जीतने में अहम भूमिका अदा करने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल को यूपी टी20 लीग में खेलने से रोक दिया गया है।

    उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने उन्हें लीग से बैन कर दिया है। अब दुष्कर्म को केस उनके करियर को भी प्रभावित करने लगा है। कानूनी मामलों के चलते अब वह लीग में नहीं खेल पाएंगे। यश दयाल ने 15 मैच में 13 विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका अदा की।

    प्रयागराज निवासी 27 वर्षीय यश दयाल पर दुष्कर्म को पहला केस गाजियाबाद में दर्ज किया गया था, जहां उन पर एक महिला को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया था। अब एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है।

    यश दयाल के खिलाफ जयपुर के सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद उनके प्रोफेशनल करियर पर खतरा मंडराने लगा है।