Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सीएम योगी ने दी बधाई, एक्‍स पर ल‍िखी ये बड़ी बात

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:02 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीपी राधाकृष्णन को भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने राधाकृष्णन की निष्ठा और अनुभव की सराहना की और विश्वास जताया कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में देश के विकास की उम्मीद जताई।

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सीपी राधाकृष्णन को योगी ने दी बधाई।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। देश के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा...''भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई। राष्ट्र के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल बनाएगा।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा...''भारत गणराज्य के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर आपको हृदयतल से बधाई एवं आपके सफल कार्यकाल की मंगलकामनाएं। आपकी सहजता और सरलता सदैव प्रेरणादायी रही है। विश्वास है कि आपके दूरदर्शी मार्गदर्शन और संवेदनशील नेतृत्व में राष्ट्र नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।''

    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिखा...''सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनन्दन। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन और दूरदर्शिता से राष्ट्र की विकास यात्रा और अधिक गति तथा ऊंचाइयां प्राप्त करेगी।''

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने एक्स पर लिखा...''सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका दीर्घ अनुभव और समर्पण राष्ट्र को नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान करेगा। पूर्ण विश्वास है कि आपके दूरदर्शी मार्गदर्शन और उत्तम नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।''

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति दोनों की पृष्ठभूमि झारखंड से, रह चुके हैं राज्यपाल