Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आज बिहार में करेंगे तीन जनसभाएं, एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट अपील

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 05:26 AM (IST)

    दीपावली और छठ पूजा के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। वह सिवान के रघुनाथपुर, भोजपुर के शाहपुर और बक्सर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन सभाओं में, वह एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। दीपावली व छठ पूजा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को फिर से बिहार विधान सभा चुनाव के रण में उतरेंगे। वह तीन विधान सभा क्षेत्रों में जनसभा कर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी पहली जनसभा सिवान जिला के रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित की गई है। यहां उनकी जनसभा दिन में 11:15 बजे राजपुर खेल मैदान रघुनाथपुर में होगी।

    दूसरी जनसभा भोजपुर जिला की शाहपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित की गई है। यह जनसभा दोपहर में 12:45 बजे डुमरिया, शाहपुर में होगी। मुख्यमंत्री यहां भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बिहार की जनता से वोट मांगेंगे। योगी की तीसरी जनसभा बक्सर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित की गई है। यह जनसभा दोपहर 2:15 बजे आइटीआइ ग्राउंड में होगी।

    न्याय विभाग में सामान्य कार्यालय संवर्ग के 274 नए पद सृजित

    हाई कोर्ट में कामकाज काे और गति प्रदान करने के लिए न्याय विभाग में नए पदों का सृजन किया गया है। सामान्य कार्यालय संवर्ग (जनरल आफिस कैडर) के विभिन्न श्रेणी के 274 पदों के सृजन के प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की गई है।

    नए सृजित पदों में सहायक समीक्षा अधिकारी के 60 पद, समीक्षा अधिकारी के 149 पद, अनुभाग अधिकारी के 40 पद, सहायक निबंधक के 14 पद, उप निबंधक के सात पद, संयुक्त निबंधक के तीन व निबंधक का एक पद शामिल है।