Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेंदुआ से संघर्ष करने वाले बहादुर मिहीलाल से मिलीं लखीमपुर की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और सराहा

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:06 PM (IST)

    Battle wit Leopard : मिहीलाल ने कहा वह किसी काम से भट्ठे के अंदर गया था जहां पहले से ही मौजूद तेंदुआ ने हमला कर दिया। डीएम ने इस युवक का हौसला बढ़ाया और उसकी मदद करने की बात कही। उसके बाद डीएम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने के दौरान जख्मी हुए फॉरेस्ट गार्ड और वन कर्मियों  का  भी  हाल  जाना।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर खीरी। ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मिहीलाल पर मंगलवार को दोपहर में तेंदुआ ने हमला कर दिया। तेंदुआ के हमले के दौरान मिहीलाल ने उसके नुकीले दांत और पंजों के हमले के बीच भी अपना बचाव किया और घायल होने से पहले उसको वन विभाग के पिंजरे में कैद कराया।
    जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल बुधवार को दिन में जिला अस्पताल पहुंचीं और घायल मिहीलाल का हाल जाना। उन्होंने मिहीलाल से कहा कि तुम तो बहुत बहादुर हो मिहीलाल। घबराने की कोई जरूरत नहीं है, मै तुम्हारे पूरे परिवार के साथ हूं। उन्होंने मिहीलाल की मां से कहा कि आपने शेर को जन्म दिया ऐसे बहादुर कहां मिलते है। इतनी भीड़ में अकेला आप का बेटा ही तेंदुआ से लड़ा। हम आपका पूरा सहयोग करेंगे।
    उन्होंने कहा कि बबुरी गांव में ईंट के भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर मिहीलाल पर हमला कर दिया था। अक्सर लोग ऐसे हमलों में अक्सर लोग घबरा जाते हैं, लेकिन मजदूर ने तेंदुआ के साथ लड़ना मंजूर किया। आखिर में वह इस लड़ाई में जीत गया। इनकी बहादुर को सलाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mihi Lal Dainik Jagran

    संघर्ष नहीं करता तो मुझे मार डालता तेंदुआ

    मिहीलाल ने जिला अस्पताल मिलने पहुंचीं जिलाधिकारी को आपबीती और घटनाक्रम की जानकारी दी। उसने दुर्गा शक्ति नागपाल को बताया कि संघर्ष के दौरान उसका हाथ तेंदुआ के मुंह के अंदर चला गया था। अगर वह तेजी से उसे निकालकर उसके ऊपर न बैठता और उसकी गर्दन न पकड़ता तो तेंदुआ उसकी जान ही ले लेता। मिही लाल ने कहा वह किसी काम से भट्ठे के अंदर गया था जहां पहले से ही मौजूद तेंदुआ ने हमला कर दिया। डीएम ने इस युवक का हौसला बढ़ाया और उसकी मदद करने की बात कही। उसके बाद डीएम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने के दौरान जख्मी हुए फॉरेस्ट गार्ड और वन कर्मियों का भी हाल जाना।
    बबुरी गांव में हुई घटना का एक वीडियो भी तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। करीब दो मिनट के इस वीडियो में मिहीलाल तेंदुआ से भिड़ता और काबू में करता दिखाई दे रहा है। बफर जोन दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर सौरीष सहाय ने बताया कि धौरहरा के बबुरी गांव में जो तेंदुआ हिंसक हुआ उसे रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया गया है। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।