Maharajganj News: ठेले पर पिता का शव ले जाने पर लोगोंं ने बढ़ाया मदद का हाथ, हुआ अंतिम संस्कार
महराजगंज के नौतनवा में नशे की लत से जूझ रहे लव कुमार पटवा अपने घर में मृत पाए गए। पत्नी की मौत के बाद अकेलेपन से घिरे लव नशे के आदी हो गए थे। आर्थिक तंगी के कारण बेटों को शव को ठेले पर ले जाना पड़ा। बाद में लोगों की मदद से अंतिम संस्कार हुआ। प्रशासन ने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है।

जागरण संवाददाता (नौतनवा) महराजगंज। नशे की लत व आर्थिक तंगी से जूझ रहे नौतनवा के राजेंद्र नगर वार्ड निवासी लव कुमार पटवा (50) अपने घर में मृत पड़े मिले। परिवार से अलग रह रहे लव की मृत्यु के बारे में स्वजन भी अनभिज्ञ थे। सोमवार को जब उनकी मां व दोनों बच्चे खोजते हुए घर पहुंचे तो लव कुमार कमरे में मृत मिले।
शव की स्थिति देख लग रहा था कि उनकी मृत्यु दो दिन पूर्व हुई होगी। पिता के अंतिम संस्कार की चिंता बच्चों को सताने लगी। कोई सहारा न मिलने पर वह शव को ठेले पर रखकर नदी किनारे अंत्येष्टि स्थल पर ले जाने लगे। इस दौरान कुछ लोगों की नजर बच्चों पर पड़ी तो उन्हाेंने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार हो सका।
नौतनवा के राजेंद्र नगर वार्ड में लव कुमार परिवार के साथ रहते थे। आठ माह पूर्व जब उनकी पत्नी का निधन हुआ तो दो बेटे व एक बेटी पड़ोस के मोहल्ले में अपनी दादी के पास रहने लगे। चूड़ी बेच जीवन यापन करने वाले लव को अकेलेपन ने तोड़ दिया और वह नशे के आदी हो गए।
पिता के शव को ठेले पर रखे राजवीर व देवराज। जागरण
उनके नशे की आदत से स्वजन उनसे किनारा कस लिए थे, वह कहां और कैसे रह रहे हैं, इसे लेकर वह बहुत गंभीर नहीं थे। हालांकि दो-तीन दिन पर जब वह नहीं दिखते थे, तो लव की मां खोजबीन कर उनका हाल चाल ले लेती थी।
सोमवार को भी यही हुआ। जब बेटा नहीं दिखा तो पौत्रों के साथ खोजते हुए राजेंद्र नगर वार्ड स्थित घर पहुंच गई। वहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। लव का शव बिस्तर पर पड़ा था। चेहरे में मख्खियां भिनभिना रहीं थी। यह देख सभी चीखने- चिल्लाने लगे। शोर सुनकर पड़ोसी भी जमा हो गए।

लव कुमार पटवा की मृत्यु के बाद गमगीन स्वजन। जागरण
कुछ देर के बाद जब कोई साधन नहीं मिला तो बेटे राजवीर (14 ) व देवराज (10 ) शव को ठेले पर रखकर नदी की तरफ बढ़ने लगे। अभी वह छपवा चौराहे पर पहुंचे ही थे कि सभासद वारिश कुरैशी व सभासद प्रतिनिधि राशिद कुरैशी की नजर इन बच्चों पर पड़ी। दाेनों ने किसी तरह लकड़ी का इंतजाम कर लव कुमार पटवा का अंतिम संस्कार कराया।
यह भी पढ़ें- 3 दिन तक पिता के शव के पास रोते रहे बच्चे, मदद नहीं मिली तो ठेले पर रखी लाश फिर...; झकझोर देगी यूपी की ये घटना
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रकरण की जांच कराई गई है। लव कुमार पटवा राजेंद्र नगर वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले घर में अकेले रह रहा था। उसके दोनों बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया जाएगा। स्वजन को तत्काल राहत के लिए राशन, फल व 5000 रुपये नकद उपलब्ध कराया गया है।
-नवीन प्रसाद, एसडीएम नौतनवा


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।