Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2023: इस बार सावन में 19 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग, 58 दिन तक श्रद्धालुओं पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा

    By Pragati ChandEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 05:29 PM (IST)

    इस बार भगवान शिव की कृपा भक्तों पर 58 दिनों तक बरसेगी। भगवान शिव का प्रिय अधिक मास भी इसी दौरान पड़ेगा। ऐसे में 18 जुलाई से 16 अगस्त के बीच पड़ने वाले सावन के सोमवार काफी महत्वपूर्ण होंगे। श्रद्धालु इस बार भगवान शिव की उपासना कर सुख- समृद्धि मांग सकेंगे। माना जा रहा है कि इस सावन सभी भक्तों की मुरादें पूरी होंगी।

    Hero Image
    सावन में 58 दिन होगा भगवान शिव का जलाभिषेक। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    महराजगंज, जागरण संवाददाता। देवाधिदेव महादेव भगवान भोलेनाथ के भक्त इस बार अधिक उत्साह में हैं, क्योंकि सावन का उत्सव लगभग दो महीने का होगा। इसमें विशेष पूजन के लिए भक्तों को आठ सोमवार मिलेंगे। जलाभिषेक करने वाले भगवान शिव के भक्त भगवान की उपासना करके सुख-समृद्धि की मांग कर सकेंगे। दो महीने तक कावड़ियों के आगमन को लेकर नेपाल से लेकर भारतीय प्रशासन सतर्क हो गया है और उनकी सुरक्षा की तैयारी कर रहा है। महराजगंज जिले के पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया में प्रशासन मेले की तैयारी में लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार जुलाई से शुरू हो रहा सावन का महीना

    इस बार सावन का महीना चार जुलाई से शुरू होगा और 31 अगस्त तक रहेगा। शिव की आराधना और उपासना के लिए 58 दिन भक्तों को मिलेंगे। ऐसा 19 वर्ष बाद ऐसा संयोग बन रहा है। इसी में 18 जुलाई से 16 अगस्त तक शिव को अति प्रिय अधिकमास भी पड़ेगा। इस अवधि में लंबे समय तक कांवरियों व हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं। कुछ श्रद्धालु नेपाल के त्रिवेणी धाम से गंगाजल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इसके लिए प्रशासन सुरक्षा के लिए रोड मैप तैयार कर लिया है। मंदिर की सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संबंधित थानों को निर्देशित कर दिया गया है।

    एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस बार पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया में दो महीने तक मेला लगेगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भगवान का जलाभिषेक करते हैं। शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर कमेटी व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी। दिव्यांगजन श्रद्धालुओं के लिए भगवान का जलाभिषेक करने के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी।

    पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि नेपाल के त्रिवेणी धाम से जल लाने वाले शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध रहेंगे। पूरे सावन भर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

    पुजारी ध्यान गिरी ने कहा कि सावन का पवित्र महीना शिवजी को बहुत ही प्रिय है। इस महीने में प्रतिदिन पूजा पाठ करने से संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होतीं हैं। हर सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने से भगवान भक्तों की हर कामनाएं पूरी करते हैं।

    महराजगंज के प्रमुख शिवालय

    पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया

    झारखंडी महादेव जगदौर

    बउरहवा बाबा सिसवा

    काछेश्वर बाबा धानी

    कटहरा शिव मंदिर बागापार

    इन तारीखों में पड़ेंगे सावन के सोमवार

    पहला सोमवार 10 जुलाई

    दूसरा सोमवार 17 जुलाई

    तीसरा सोमवार 24 जुलाई

    चौथा सोमवार 31 जुलाई

    पांचवा सोमवार 7 अगस्त

    छठां सोमवार 14 अगस्त

    सातवां सोमवार 21 अगस्त

    आठवां सोमवार 28 अगस्त