Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महराजगंज में दर्दनाक हादसा: घर से घास काटने निकली दो सहेलियां, तालाब में डूबने से हुई मौत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:54 AM (IST)

    महराजगंज जिले के मटकोपा गांव में घास काटने गईं नीता साहनी और कहकसा खातून की रामपुर बल्डीहा तालाब में डूबने से मौत हो गई। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तो तालाब किनारे उनकी चप्पलें और हंसिया मिली। ग्रामीणों ने शवों को तालाब से निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवती के मृत्यु के मामले में घुघली सीएचसी पर जांच पड़ताल पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, (पकड़ी विशुनपुर/ घुघली) महराजगंज। घर से घास काटने गई मटकोपा निवासी दो युवतियों की मंगलवार को रामपुर बल्डीहा के तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। घटना स्थल से ही दोनों की चप्पल, घास काटने का हंसिया और बोरी बरामद हुआ है। एक ही गांव की दो युवतियों की मृत्यु से कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मटकोपा निवासी नीता साहनी (18) और कहकसा खातून (19) आपस में सहेलियां थीं। दोनों दोपहर लगभग 12 बजे घर से घास काटने के लिए निकली थीं। देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटीं, तो स्वजन की चिंता बढ़ गई। वह ग्रामीणों के साथ उनकी खोजबीन में जुट गए।

    तलाश के दौरान गांव के बाहर उत्तर दिशा में स्थित ग्रामसभा रामपुर बल्डीहा के तालाब किनारे दोनों की चप्पल, घास काटने का हंसिया और बोरी बरामद हुआ। इससे आशंका जताई गई कि दोनों तालाब में डूब गई होंगी। गांव के युवकों ने तालाब में उतरकर तलाश शुरू की।

    कुछ ही देर बाद दोनों युवतियों के शव पानी में डूबे मिले। ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। इसके बाद स्वजन और ग्रामीण उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घुघली पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    नीता के पिता झुंगरी साहनी मछली मारकर जीविकोपार्जन करते हैं। नीता पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। जबकि कहकसा के पिता अलाउद्दीन घुघली में अपनी दर्जी की दुकान चलाते हैं। कहकसा सात भाई-बहनों में पांचवे नंबर थी।

    यह भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल में 5000 भारतीय पर्यटक फंसे, 1 हजार को निकाला गया; सरकार रेस्क्यू में जुटी

    सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कस्बा ओमप्रकाश गिरी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि दोनों युवतियों की मृत्यु तालाब में डूबने से हुई है। स्वजन द्वारा किसी प्रकार की आपत्ति नहीं जताई गई है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।