रोडवेज बस के परिचालक ने महिला यात्री से की छेड़खानी
जासं महोबा हमीरपुर से महोबा आते समय महोबा डिपो की बस में महिला यात्री के साथ परिचालक न

जासं, महोबा : हमीरपुर से महोबा आते समय महोबा डिपो की बस में महिला यात्री के साथ परिचालक ने छेड़खानी कर दी। महोबा डिपो में उतरने के बाद महिला ने महोबा सदर कोतवाली में परिचालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच शुरू की है। दूसरी तरफ महोबा डिपो के एआरएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित परिचालक को रूट से हटा दिया है।
हमीरपुर के एक ग्राम निवासी एक युवती ने कोतवाली में दी शिकायत में बताया कि रविवार शाम वह अपनी बहन के साथ महोबा डिपो की बस से मुख्यालय आ रही थी। तभी परिचालक ने उसे अपनी सीट पर बैठा लिया। कुछ देर में वह छेड़खानी करने लगा। जब उसने विरोध किया तो वह दोनों बहनों को रास्ते में ही उतारने की धमकी देने लगा। मामला बढ़ने पर बस में बैठे अन्य यात्रियों ने भी विरोध किया तो बस को बाइपास में रोककर बहाना बनाने लगा कि बस खराब हो गई है। उसे वहीं उतार दिया। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है। अभी परिचालक से पूछताछ की जानी है।
जानकारी मिली थी। आरोपित परिचालक को तुरंत रूट से हटा दिया है, लेकिन उस बस में करीब 80 यात्री थे। ऐसे में घटना संदेहजनक लग रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसका सहयोग किया जाएगा।
- हेमंत मिश्रा, एआरएम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।