Mainpuri News : पति का समाधि को तोड़ा, शिकायत करने पर विधवा को आरोपितों ने दी धमकी
मैनपुरी के अजीतगंज में एक विधवा महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि अराजक तत्वों ने उसके पति के समाधि स्थल को तोड़ दिया है। महिला का आरोप है कि उसने 21 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की।

संवाद सूत्र, मैनपुरी। अराजक तत्वों द्वारा अपने पति के समाधि स्थल को तोड़े जाने की शिकायत एक विधवा महिला ने एसपी से की है। उसका आरोप है कि उसने 21 अगस्त को पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की तो अन्य आरोपित उन्हें धमकी दे रहे हैं। दबंगाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव गढ़िया मंछना निवासी श्रीदेवी पत्नी स्व. अशोक कुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे पति की समाधि ग्राम सभा के श्मशान घाट की जमीन पर बनी है। यहां अन्य लोगों की भी समाधि बनी हुई हैं।
गांव के लोगों ने तोड़ी समाधि
गांव के ही कप्तान सिंह, ग्रीश, विशाल, प्रमोद, रामरतन, अतर सिंह, हाकिम, महेंद्र आदि ने नगला कैल के अन्य लोगों के साथ मिलकर पति के समाधि स्थल को तोड दिया। जब मैंने व मेरी पुत्री अंजली ने रोका तो गाली गलौच कर मारपीट करते हुए हम दोनों को भगा दिया। 21 अगस्त को शिकायत करने पर पुलिस ने एक आरोपित प्रमोद कुमार के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की थी।
आरोप दे रहे महिला को धमकी
इसके बाद अन्य आरोपित लगातार मुझे धमकी दे रहे हैं। समाधि स्थल तोड़ने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। थानाध्यक्ष एलाऊ अवनीश त्यागी ने बताया कि पीड़ित महिला की सूचना पर आरोपित प्रमोद कुमार के खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही की गई थी। अब फिर से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।