Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waqf Bill: 'संपत्ति हड़पने को लाए वक्फ बिल', स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर लगाए आरोप

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 10:47 AM (IST)

    Swami Prasad Maurya On Waqf Bill स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर वक्फ संपत्तियों को अडानी-अंबानी को बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल संपत्तियों के बंदरबांट के लिए लाया गया है। भाजपा ने बेरोजगारी महंगाई और गरीबी बढ़ाकर देश की जनता के साथ धोखा किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य मैनपुरी में पार्टी की यात्रा लेकर आए थे।

    Hero Image
    Mainpuri News: स्वामी प्रसाद मौर्य की फाइल फोटो।

    संसू, जागरण कुसमरा/मैनपुरी। सामाजिक प्रतिष्ठा यात्रा लेकर आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, भाजपा धोखेबाज पार्टी है। वक्फ बिल जमीनों का बंदरबांट करने के लिए लाया गया है। जिस तरह एयरपोर्ट, बंदरगाह और अन्य प्रतिष्ठान बेचे गए हैं। ऐसे ही वह वक्फ संपत्तियों को भी अडानी और अंबानी को बेचेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुसमरा-रामनगर स्थित मुलायम शाक्य के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने बेरोजगार बनाकर नौजवानों को धोखा दिया है। महंगाई थोपकर देश की जनता के साथ धोखा किया है। 80 करोड़ जनता को गरीब बनाने का काम भी इसी पार्टी ने किया है। यह गरीब लोग मजबूरी की जिंदगी जी रहे हैं।

    स्वमी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 27 हजार स्कूल बंद कर बच्चों के भविष्य के साथ धोखा करने वाली भाजपा ने किसानों को आज तक कोई लाभकारी मूल्य नहीं दिया है। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी के साथ धोखेबाजी की है।

    अब भाजपा की नजर वक्फ की संपत्तियों पर

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने एलआइसी, एयरपोर्ट, रेलवे आदि प्रतिष्ठान बेच दिए। अब इनकी नजर वक्फ संपत्तियों पर पड़ गई है। वक्फ बिल संपत्तियों का बंदरबाट करने के लिए लाया गया है। इसे अडानी, अंबानी को बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बिल संपत्तियों को हड़पने के लिए है। धर्म से जुड़े मामलों में भाजपा को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

    जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रहा प्रशासन

    आगरा में हुई घटना को मद्देनजर रख जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। मस्जिदों के आसपास पुलिसबल तैनात कर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस अधिकारियों ने नगर में पैदल भ्रमण कर लोगों से संवाद किया। वहीं जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद भी नगर की मस्जिदों के आसपास पुलिसबल तैनात रहा।

    शुक्रवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट रही। नगर के आगरा रोड पर बड़ी खानकाह सहित अन्य मस्जिदों के आसपास पुलिसबल तैनात किया गया।

    ये भी पढ़ेंः सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर सुरक्षा बढ़ाई, नौ कंपनी PAC; एसएसएफ के साथ 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

    ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में 11 साल बाद 400 पुलिसकर्मियों के तबादले, ADG की रिपोर्ट ने मचाई खलबली; बॉर्डर स्कीम की पोल खुली

    मिश्रित इलाकों में ड्रोन से नजर

    कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने नगर में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी कराकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं एसपी ने एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह के साथ आगरा रोड पर पैदल भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि माहौल पर कड़ी निगरानी रखी जाए। भ्रम फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। 

    comedy show banner