Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2025: दुर्लभ शुभ और शुक्ल योग में मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानें डेट और टाइम

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:48 PM (IST)

    मैनपुरी में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर बाजार में गणेश प्रतिमाओं और सजावट के सामान की दुकानें सज गई हैं। भक्त घरों मंदिरों में गणपति जी की मूर्ति स्थापित करेंगे और दस दिनों तक उनकी उपासना करेंगे। इस दौरान मोदक लड्डू जैसे पकवानों का भोग लगाया जाएगा। इस बार गणेश चतुर्थी पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं।

    Hero Image
    दुर्लभ शुभ और शुक्ल योग में मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। गणेश चतुर्थी त्योहार बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस बार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर दुर्लभ शुभ और शुक्ल योग समेत कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और भद्रावास योग का निर्माण हो रहा है। गणेश चतुर्थी मनाने एवं अपने घरों, मंदिरों एवं चौपालों पर गणेशजी को विराजमान करने का उल्लास भक्तों में अलग ही दिख रहा है। सोमवार को बाजार में भी गणेश प्रतिमाओं के साथ सजावट के अन्य सामान की दुकानें सज गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश चतुर्थी पर्व पर गणपति बप्पा की पूजा और भक्ति की जाती है। जिले भर में यह त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था, जिसकी खुशी में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है।

    पं. विपिन पांडेय ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी त्योहार अच्छे संयाेग में मनाया जाएगा। दुर्लभ शुभ और शुक्ल योग समेत कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और भद्रावास योग का निर्माण हो रहा है। बताया कि इस बार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर होगा। इसका समापन 27 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर हो रहा है। अत: उदया तिथि के मुताबिक गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा।

    घर- घर पधारे जाएंगे गजानन

    गणेश चतुर्थी पर भक्तजन घरों, दफ्तरों, दुकानों और मंदिरों में गणपति जी की मूर्ति को स्थापित करेंगे। इस बार भी शहर में गणेशजी की स्थापना करने के लिए भक्त अपनी तैयारियां कर रहे हैं। शहर में बंशीगौहरा, स्टेशन रोड, राजा का बाग, छपट्टी, करहल रोड आदि पर गणेशजी को विराजमान करने की तैयारियां हो रही हैं। गणेशजी की स्थापना करने से पहले सोमवार को बाजार में श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए अलग-अलग साइज की प्रतिमाएं लगी रहीं। इसके साथ ही सजावट का अन्य सामान भी रखा हुआ था।

    दस दिन होगी उपासना, लगेंगे पकवानों के भोग

    घरों, दुकानों, मंदिरों व मुहल्लों में विराजमान गणेशजी की भक्तगण 10 दिनों तक उनकी विधिनुसार उपासना करेंगे। प्रभु की विशेष कृपा प्राप्ति के लिए मोदक, मोतीचूर लड्डू, खीर और मालपुआ जैसे पकवानों के भोग लगाए जाएंगे। प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Mainpuri News: दवा लेकर लौट रही महिला की ट्रक से कुचलकर मौत के बाद ग्रामीणों ने लगाया जाम; चालक ट्रक सहित फरार