UP Police Encounter: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गैंगस्टर के पैर में लगी गोली
मैनपुरी के किशनी थाना पुलिस ने ढंढौस पुल के पास मुठभेड़ में एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। रात 12 बजे हुई इस मुठभेड़ में गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपित पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें जानलेवा हमला और चोरी जैसे मामले शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। किशनी थाना पुलिस ने गुरुवार की रात 12 बजे के करीब ढंढौस पुल के निकट मुठभेड़ में एक गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। गैंगस्टर पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित के पास से तमंचा और चोरी की बाइक भी बरामद की है। एएसपी नगर ने पूछताछ के बाद मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
किशनी थाना पुलिस गुरुवार की रात 12 बजे के करीब ढंढौस पुल के निकट वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार अचानक रुका और पीछे मुड़कर भागने लगा। संदेह होने पर प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने टीम के साथ उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करना शुरू कर दिया।
अचानक हुए हमले से बचाव करते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पहुंचे एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम छोटू गिहार निवासी गिहार कालोनी करहल बताया है।
एएसपी ने बताया कि आरोपित पर जानलेवा हमला, चोरी सहित 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। किशनी पुलिस द्वारा उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा और चोरी की बाइक भी बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।