Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:27 PM (IST)
मैनपुरी में एक निजी कंपनी के मैनेजर ने सहकर्मियों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने छह कर्मचारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति को अपमानित किया जाता था और उनका वेतन भी रोक दिया गया था।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी । सहकर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर निजी कंपनी के मैनेजर द्वारा की गई आत्महत्या के मामले की जांच शुरू हो गई है। एएसपी नगर ने कोतवाली पुलिस को मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं मृतक मैनेजर की पत्नी द्वारा छह आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नगर के मुहल्ला हरिदर्शन निवासी 40 वर्षीय सूरज भान सिंह ने 28 अगस्त को कंपनी में साथ काम करने वाले सहकर्मियों के उत्पीड़न से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। वह सोसाइटी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड पीएंड जी कंपनी किशनी रोड खरपरी में बतौर मैनेजर काम कर रहे थे। मृतक की पत्नी मंजेश चौहान ने कंपनी में साथ काम करने वाले छह कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सहकर्मियों पर अपमानित करने का आरोप
आरोप लगाया कि सहकर्मी निशू भदौरिया आए दिन उन्हें अपमानित करते थे। पत्नी का आरोप यह भी है कि पति नौकरी छोड़ना चाहते थे, तीन बार त्यागपत्र भी भेजा था, मगर उस पर भी कोई जवाब नहीं मिला। दो माह से उनका वेतन भी रोक रखा था। बुधवार को एएसपी नगर अरुण कुमार का कहना है कि पत्नी की ओर से जो भी आरोप लगाए गए हैं।
उनकी जांच की जा रही है, त्याग पत्र दिया था या किन कारणों के चलते उस पर कंपनी के अधिकारियों आदि ने ध्यान नहीं दिया। सभी पर गहनता से जांच होगी। जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।