Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri News: फर्जी रॉ ऑफिसर को पुलिस ने दबोचा, शादी का झांसा देकर युवती के साथ की थी 5 लाख रुपये की ठगी

    By Sanjay TrivediEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 06:42 PM (IST)

    Mainpuri News शादी का झांसा देकर युवती से पांच लाख रुपये की ठगी करने वाला फर्जी रॉ अधिकारी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने कई अन्य युवतियों से ठगी की बात भी स्वीकार की है। उसके पास से रॉ अधिकारी का फर्जी कार्ड भी बरामद हुआ है।

    Hero Image
    खुफिया एजेंसी रॉ का फर्जी अधिकारी पुलिस ने दबोचा

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी : शादी का झांसा देकर युवती से पांच लाख रुपये की ठगी करने वाला फर्जी रॉ अधिकारी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने कई अन्य युवतियों से ठगी की बात भी स्वीकार की है। उसके पास से रॉ अधिकारी का फर्जी कार्ड भी बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की निवासी एक युवती मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करती है। शादी के लिए स्वजन ने जीवन साथी डाट काम पर युवती का प्राेफाइल अकाउंट बनाया था। रविवार को युवती ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई था कि एक जालसाज ने अपना नाम राजवीर सिंह चौहान बताते हुए खुद काे रा आफिसर बताया था और जीवन साथी डाट काम के अकाउंट के आधार पर उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा था। बाद में जालसाज ने अलग-अलग बहाने से युवती से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली थी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। विवेचना की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर एलओ अरविंद कुमार को साैंपी गई थी।

    एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आधुनिक तकनीक से जांच के दौरान पता चला कि युवती के साथ ठगी करने वाले जालसाज का असली नाम चंदन शाह निवासी गांव मोती छपरा, थाना बनियापुर, छपरा बिहार है। वह पिछले कुछ सालों से मकान नंबर 737 सेक्टर पांच बसुंधरा थाना इंद्रपुरम् गाजियाबाद में रह रहा है। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए तलाश की तो उसकी लोकेशन शहर कोतवाली क्षेत्र में करहल रोड पर सिंहपुर नहर पुल के पास मिली। इस पर इंस्पेक्टर कोतवाली प्रदीप सेंगर और इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को अहम जानकारियां दी हैं।

    लग्जरी कार और नकली परिचय पत्र मिला

    गिरफ्तारी के समय आरोपित लग्जरी टोयटा ग्लेंजा कार में बैठा हुआ था। तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से रा अधिकारी का फर्जी परिचय पत्र बरामद हुआ। इसके साथ ही राजवीर सिंह चौहान नाम का फर्जी आधार कार्ड, आइफोन, 46 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई।

    चार युवतियों को बना चुका ठगी का शिकार

    पकड़े गए आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने पूर्व में चार युवतियों को इसी प्रकार ठगी का शिकार बनाया है। चारों लड़कियां बड़ी कंपनियों में नौकरी करती हैं। इनमें से एक भोपाल और तीन दूसरे शहरों की निवासी हैं। सभी से करीब 12 लाख रुपये की ठगी करने के बाद उनसे बातचीत करना बंद कर चुका है।

    आइटीबीपी का बर्खास्त कर्मचारी है जालसाज

    पुलिस जांच में पता चला कि पकड़ा गया आरोपित आइटीबीपी का बर्खास्त कर्मचारी है। बर्खास्त क्यों हुआ, इसे लेकर वह कोई जानकारी देने के लिए तैयार नहीं हुआ। पुलिस इसे लेकर जांच कर रही है। इसक साथ ही पुलिस ने अब तक ठगी का शिकार बनी युवतियों से भी संपर्क करने का निर्णय लिया है।