Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri News: सरेराह अपहरण के प्रयास से सनसनी... जिला पंचायत सदस्य ने साथियों संग सिपाही को गाड़ी में खींचा

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:28 AM (IST)

    मैनपुरी में मुजफ्फरनगर में तैनात सिपाही का अपहरण करने का प्रयास किया गया। सिपाही ने भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पर मारपीट और अपहरण का आरोप लगाया है। ईशन नदी पुल पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    मंगलवार शाम को ईसन नदी पुल पर कार में जबरन सिपाही को बैठाते लोग। साभार इंटरनेट मीडिया।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। मुजफ्फरनगर में तैनात सिपाही को नगर के ईशन नदी पुल पर मंगलवार की शाम सरेराह कुछ लोग जबरन कार में बैठाकर ले जाने लगे। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही अपहरण का प्रयास करने वाले भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली पहुंचे सिपाही ने भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पर साथियों संग मारपीट के बाद अगवा करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। वहीं घटना के वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

    रुपये के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा विवाद

    नगर के ईसन नदी पुल पर मंगलवार की शाम छह बजे के करीब जिला पंचायत सदस्य लिखी हुई कार सवारों द्वारा एक सिपाही को जबरन कार में बैठाकर ले जाने के दौरान अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने कार रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार सवार वहां से भाग गए। इस बीच वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित कर दिया। प्रसारित एक वीडियो में कार के पीछे किशनी क्षेत्र से भाजपा से एक जिला पंचायत भी स्कूटी से जाते दिखाई दे रहा है।

    मुजफ्फरनगर में तैनात है सिपाही

    दूसरे वीडियो में कुछ लोग पिटाई कर सिपाही को जबरन कार में बैठाते हुए दिख रहे हैं। कार के पास ही कुल्हाडी भी पड़ी थी। सूचना पाकर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने पुलिसबल के पीछा शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही कार सवार सिपाही को छोड़कर भाग गए।

    इसके बाद सिपाही अरुण कुमार निवासी औरेया ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर देते हुए बताया कि भाजपा के एक जिला पंचायत सदस्य ने साथियों के साथ उनका अपहरण किया। वह पूर्व में जिला कारागार मैनपुरी में तैनात रह चुके है और वर्तमान में वह मुजफ्फरनगर में ड्यूटी कर रहे हैं।

    सरेराह घटना देख लोगों में मची अफरातफरी 

    सिपाही की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि अपहरण करने वाले सभी छह लोगों के पास असलहे थे और उन्हें जिला पंचायत सदस्य के घर ले गए। जहां मारपीट कर वर्दी फाड़ते हुए मोबाइल भी छीन लिया। इसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

    दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और इनके बीच में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद है। इसी को लेकर ईशन नदी पुल पर मारपीट की गई। उक्त सिपाही मैनपुरी जिला कारागार में तैनात रह चुका है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अरुण कुमार सिंह, एएसपी नगर।