Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: मुस्लिम, यादव समुदाय के सैकड़ों वोटरों के नाम मतदाता सूची से गायब... सपा सांसद डिंपल यादव ने उठाए सवाल

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:32 AM (IST)

    मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में मतदाता सूची से नाम काटे जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुस्लिम और यादव समुदाय के मतदाताओं को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया। सपा जिलाध्यक्ष ने बीएलओ की नियुक्ति पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग में हजारों शिकायतें दर्ज कराई गई हैं जिसमें मतदाताओं ने बिना कारण वोट काटे जाने की बात कही है।

    Hero Image
    मैनपुरी से सपा की सांसद हैं डिंपल यादव। फाइल

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। लोकसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे जाने को लेकर सांसद डिंपल यादव ने मुद्दा उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर मतदाता सूची से मुस्लिम और यादव समुदाय के नाम काट दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने लोकसभा में कहा कि मैनपुरी में बड़े पैमाने पर मृतकों के साथ-साथ जीवित लोगों के भी वोट काट दिए गए हैं। मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए जीवित लोगों को मृत भी दर्शा दिया गया है।

    समाजवादी पार्टी कर रही है लगातार विरोध

    मतदाता सूची से बड़ी संख्या में वोट काटने को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार विरोध कर रही है। शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की नियुक्ति नहीं की जा रही है, बल्कि मनचाहे लोगों को बीएलओ बनाया जा रहा है ताकि वे सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर काम कर सकें।

    मैनपुरी में बड़ी संख्या में काटे गए नाम

    सपा सांसद डिंपल यादव ने बताया कि सपा ने चुनाव आयोग में काटे गए वोटों की सूची और हजारों की संख्या में शपथ पत्र दाखिल किए हैं। मैनपुरी सदर विधानसभा से ही करीब तीन हजार एफिडेविट भेजे गए हैं, जिनमें लोगों ने यह शपथ ली है कि उनके वोट बिना किसी कारण के काट दिए गए हैं।

    डिंपल यादव ने कहा, इसके अलावा, कुछ मतदाताओं के वोट काटकर उनके निवास स्थान से 20 किलोमीटर दूर स्थानांतरित कर दिए गए हैं, जिससे उन्हें मतदान करने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सपा लगातार इस पर सरकार और चुनाव आयोग से जवाब मांग रही है।

    ये भी पढ़ेंः Taj Mahal: लांग वीकेंड पर ताजमहल पर रिकॉर्ड भीड़, 47 हजार टूरिस्ट ने देखा खूबसूरत स्मारक

    comedy show banner