'SIR के नाम पर भाजपा को लाभ पहुंचाने से रोकेगा पूरा विपक्ष', शिवपाल यादव ने बीजेपी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और किसानों को खाद के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसआइआर के नाम पर भाजपा को लाभ पहुंचाने के खेल को विपक्ष मिलकर रोकेगा। उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी चिंता जताई और पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति बताई।

जागरण टीम, मैनपुरी। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। किसान खाद के लिए कतार में लगा है। वहीं देश में एसआइआर के बहाने भाजपा को लाभ पहुंचाने का खेल खेला जा रहा है। जिसे पूरा विपक्ष मिलकर पूरा नहीं होने देगा। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/विधायक शिवपाल सिंह यादव ने प्रभाष मिश्रा के आवास पर पत्रकारों से कहीं।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। बिना रिश्वत मुकदमा नहीं लिखे जा रहे हैं। तहसील व थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार डीएपी, यूरिया के लिए किसानों को लाइन लगवा रही है और पूंजीपतियों को सीधा लाभ करा रही है।
एसआईआर के नाम पर भाजपा को लाभ पहुंचाने से रोकेगा पूरा विपक्ष
पंचायत चुनाव पर उन्होंने कहा कि जिला कमेटी जो नाम जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख के लिए नाम भेजेगी, पार्टी उन्हें ही प्रत्याशी बनाएगी। उप गल्ला मंडी की दुर्दशा पर उन्होंने कहा कि हमने ही बनवाई थी। अब सरकार आने पर इसकी दुर्दशा को सुधरवाएंगे। इस दौरान पूर्व एमएलसी रामनरेश यादव, किशनी विधायक बृजेश कठेरिया, बीनू मिश्रा, अशोक प्रधान, राजवीर यादव, बसारत खां, प्रदीप मिश्रा, अवनीश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
किशनी में सपाइयों ने किया स्वागत
कुसमरा से वापस इटावा जा रहे शिवपाल सिंह यादव का सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव सहित अन्य सपाइयों ने स्वागत किया। इस दौरान सभासद मुकेश यादव, चंद्रकेश यादव, छबीले यादव, श्रीचंद्र दिवाकर, हिरदेश यादव, प्रदीप यादव, सोनू यादव, वीरा यादव, संजेश कठेरिया आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।