एसपी साहब! मदद कीजिए... सिपाही पति ने कर ली दूसरी शादी, अब बच्चे पालना भी मुश्किल; कप्तान से लगाई गुहार
आगरा की रहने वाली रेनू ने मैनपुरी पुलिस में तैनात अपने सिपाही पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। रेनू ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में मारपीट और प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पति ने बच्चों के भरण-पोषण के लिए पैसे देना भी बंद कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। आगरा की रहने वाली महिला ने मैनपुरी पुलिस विभाग में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने की बात कही गई। मंगलवार को पीडिता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
एसपी को दिया शिकायती पत्र
आगरा के मलपुरा निवासी रेनू ने मंगलवार को एसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया गया कि उनके पति पुलिस विभाग की फील्ड यूनिट टीम में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं। वह वर्तमान में पुलिस लाइन में एक पुत्र और एक पुत्री के साथ रही है। पति ने दो नवंबर को मारपीट कर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। बचाने आए पुत्र और पुत्री को भी पीटा। पति उन्हें आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
छह महीने पहले दूसरी शादी कर ली
आरोप लगाया कि छह माह पूर्व पति ने फिरोजाबाद निवासी एक युवती से दूसरी शादी कर ली है और वह उन्हें बच्चों के भरण पोषण के लिए रुपये देना बंद कर दिया है। जिससे वह आर्थिक रूप से परेशान हैं। पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।