Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Premanand Maharaj: 'मन में डर रहता है क‍ि...,' साइना नेहवाल ने संत प्रेमानंद से पूछा ये सवाल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:03 PM (IST)

    बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। साइना ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इवेंट्स में बुलाए जाने पर भविष्य को लेकर मन में भय बना रहता है। संत प्रेमानंद ने उन्हें नामजप करने की सलाह दी जिससे मन में सकारात्मकता आएगी और चिंताएं दूर होंगी।

    Hero Image
    संत प्रेमानंद से आशीर्वाद लेने पहुंचीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल।- जागरण

    जागरण संवाददाता, वृंदावन। ओलिंपिक में भारत की ओर से बैडमिंटन में पदक जीतने वाली साइना नेहवाल ने संत प्रेमानंद के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। संत से कहा कि कुछ लोग इवेंट पर बुलाते हैं तो उस समय मेरे सामने कल के बारे में सोचकर भय का माहौल बनता है। संत ने कहा नामजप करने से मन में सकारात्मकता आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीराधाकेलिकुंज में बुधवार सुबह छह बजे पहुंचीं भारतीय शटलर साइना ने संत से कहा कि मुझे मंदिर जाना पसंद है। लेकिन, इतनी बड़ी खिलाड़ी होने के कारण मुझे लोग अपने इवेंट में बुलाते हैं। उस समय मेरे सामने सवाल खड़ा होता है कि कल क्या होगा? इवेंट का क्या होगा? ये मन में भय बन जाता है।

    संत प्रेमानंद ने कहा- सकारात्मकता नामजप से आएगी

    संत ने कहा, हमारी अज्ञान की दृष्टि जब तक नष्ट नहीं होगी, तब तक चिंता, शोक, भय, विषाद चलते रहते हैं। इससे बचने का रास्ता नामजप है। वर्तमान के समय को यदि हम भगवान के नाम में लगाते हैं तो हमारा भूतकाल भी ठीक हो जाएगा और भविष्य भी। हमारी बुद्धि मलिन होती है तो नकारात्मकता आती है, जब सकारात्मक होती है तो बड़ी समस्या में भी आनंदित रहते हैं। सकारात्मकता नामजप से आएगी।

    यह भी पढ़ें- डी-फार्मा की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा, दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग