Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरमाला पहनाने से पहले मच गई खलबली, सेहरा फेंककर निकला दूल्हा तो पीछे-पीछे चली गई दुल्हन, अफसरों पर लगाए आरोप

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 11:33 AM (IST)

    Mathura News सामूहिक विवाह समारोह में एक दूल्हे ने सेहरा फेंककर दुल्हन के साथ कार्यक्रम स्थल से भागने का नाटकीय घटनाक्रम सामने आया। दूल्हे ने सामूहिक विवाह देखकर नाराजगी जताई और कहा कि उसे इस बारे में पहले नहीं बताया गया था। दुल्हन के पिता ने ब्लाक अधिकारियों पर अपने नंबर बढ़ाने के लिए उन्हें अपमानित किए जाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    Mathura News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सूत्र, जागरण, फरह/मथुरा। फरह ब्लॉक के सभागार में सामूहिक विवाह समारोह में तब अफरा-तफरी मच गई, जब एक दूल्हा सेहरा फेंककर दुल्हन के साथ वहां से नाराज होकर चला गया। दुल्हन के पिता ने ब्लॉक अधिकारियों पर अपने नंबर बढ़ाने के लिए उसे अपमानित किए जाने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को फरह ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 20 वर-वधुओं ने एक दूसरे को वरमाला पहनाईं। गांव रैपुराजाट, गढ़ाया लतीफपुर, नगला हृदय, धर्मपुरा, जलाल, लुहारा, भाहई, पींगरी, चौकीपुरा, पैगांव, शाहपुर और नगला खरवा की कन्याओं ने सामूहिक विवाह समारोह में अपने जीवन साथी को वरमाला पहनाई।

    फरह ब्लाक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह के दौरान हवन में बैठे जोड़े। फोटो जागरण

    अधिकारियों ने युवती के पिता को बरगलाकर योजना में कराया पंजीकरण

    इस बीच एकबारगी अफरातफरी तब मच गई, जब एक जोड़ा सामूहिक विवाह देख कर कार्यक्रम स्थल से उखड़ गया। दरअसल परखम की एक युवती का विवाह जून में बरसाना के युवक के साथ तय हुआ था। युवती के पिता को ब्लॉक के अधिकारियों ने एकांत में विवाह कराने और उसे योजना के अनुसार पूरा सामान दिलाने का लालच दिया।

    जब निर्धारित समय पर दूल्हा-दुल्हन फरह ब्लॉक पहुंचे तो वहां सामूहिक विवाह कार्यक्रम चल रहा था। जब वहां कई जोड़े देखे तो दूल्हा नाराज हो गया। उसने अपना सेहरा वहीं फेंका और परिसर से बाहर निकल गया। पीछे-पीछे दुल्हन बनी युवती भी चली गई।

    सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 20 जोड़ों का कराया गया विवाह

    इस बीच युवती के पिता ने ब्लाक के अधिकारियों पर जानबूझकर अपमानित किए जाने का आरोप लगाया। यह मामला पूरे दिन ब्लाक में चर्चा का विषय बना रहा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश, एसडीएम सदर निशा ग्रेवाल, बीडीओ नेहा रावत और नायब तहसीलदार राकेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे। हालांकि दूल्हे की नाराजगी वाले मामले में किसी अधिकारी से बात नहीं हो सकी है।

    ये भी पढ़ेंः कैला देवी पदयात्राः मुस्लिम युवकों ने भक्तों पर पुष्प वर्षा कर लगाए जयकारे, आगरा में दिखी सांप्रदायिक एकता की झांकी

    ये भी पढ़ेंः सौरभ हत्याकांडः सजा से नहीं बच पाएंगे साहिल-मुस्कान! SSP विपिन ताडा ने बताया क्रूरता भरी दास्तां यहां हुई अपलोड

    दो पक्षों में जमकर लात घूसे

    रंगजी के मेला में झूला के समीप गौरानगर निवासी कृष्णा और मनीष से आठ युवकों से गालीगलौज देने पर कहासुनी हो गई। कुछ ही समय में इस झग़ड़े में बड़ा रूप ले लिया। मेला में भीड़ के बीच गालीगलौज के साथ लातघूंसे चले। कुर्सियां फिंकी और एक दूसरे के कपड़े फाड़ डाले। रंगजी मंदिर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस घटना की सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने विवाद में घायल गौरानगर निवासी कृष्णा और मनीष को पकड़ लिया। इस मामले में कृष्णा की मां बबिता ने कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी है।