Mathura News: भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, मलबे में दबकर भाई-बहन की मौत; पांच घायल
कोसीकलां में एक दो मंजिला मकान गिरने से दो बच्चों की मृत्यु हो गई और पांच लोग घायल हो गए। सोमवार शाम को हुए इस हादसे में मलबे में दबे लोगों को बचाने क ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, कोसीकलां (मथुरा)। मुहल्ला निकासा में सोमवार देर शाम साढ़े सात बजे एक पुराना दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। मलबे में दो परिवार के छह लोग दब गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एक घंटे रेस्क्यू चलाकर सभी को बाहर निकाला।
हादसे में भाई-बहन की मृत्यु हो गई। जबकि पांच घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां दो की हालत स्थित बनी हुई है।

कोसीकलां के मुहल्ला निकासा चौराहे पर स्थित हाजी मंगा वाली इमारत का अगला हिस्सा सोमवार शाम साढ़े सात बजे अचानक भरभराकर गिर गया। तेज आवाज आने पर आसपास अफरा-तफरी मच गई।
मकान में रह रहे सहजाद, उनकी पत्नी तेजीवारा, पुत्र 12 वर्षीय आहिल, छह वर्षीय पुत्री माहिरा एवं ऊपरी हिस्से में रहने वाले साबिर उर्फ पव्वा, उनकी पत्नी गुड्डी एवं भाई इमरान दब गए। हादसे को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू में सभी को जैसे-तैसे मलबे से बाहर निकाला।

पुलिस ने घायलों को कोसीकलां सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने भाई बहन आहिल और माहिरा को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में सहजाद और गुड्डी की हालत नाजुक बनी हुई है।
इधर मलबे से घायलों को बाहर निकालने के बाद एसडीएम ने जर्जर भवन को पूरी तरह से गिरवा दिया। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि मलबे में दबे सभी को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दो बच्चों की मृत्यु हो गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।