Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी स्टाइल में इनकम टैक्स आफिसर बनकर आए, ट्रक से तेल का कर्टन लूट ले गए कार सवार बदमाश

    By Jitendra Kumar Gupta Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Fri, 21 Nov 2025 07:58 PM (IST)

    मथुरा जिले में, कुछ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर एक ट्रक को रोका और तेल के कर्टन लूट लिए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। कार सवार तीन बदमाशों ने हाईवे स्थित वृंदावन कट पर एक कंटेनर को रुकवाकर उससे तेल का कर्टन लूट ले गए। बदमाशों ने खुद इनकम टैक्स आफिसर बताया था।

    पीड़ित ने यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करके कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

    एक कंटेनर पश्चिम बंगाल से पंजाब हेयर आयल के कर्टन लेकर जा रहा था। वृंदावन कट के पास बुधवार रात साढ़े 12 बजे पीछे से एक कार आई। कार में तीन लोग सवार थे। कंटेनर चालक को खुद को इनकम टैक्स आफिसर बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सामान चेक कराने को कहा। चालक ने बताया कि कंटेनर में हेयर आयल भरा है। कार सवारों ने एक कर्टन छीन लिया और मांट टोल पर आकर मिलने की बात कह फरार हो गए।

    कर्टन की कीमत करीब दो हजार रुपये बताई जा रही है। कंटेनर चालक ने यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

    जमुनापार थाना प्रभारी विदेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना नहीं हुई है। मुकदमा दर्ज करके कार सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है।