Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: तमंचा दिखा कर स्कूली बच्चों के अपहरण का प्रयास, लोगों ने एक बदमाश पकड़ा

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:58 PM (IST)

    मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के महोली रोड पर स्कूल जा रहे चार बच्चों के अपहरण का प्रयास किया गया। दो व्यक्तियों ने तमंचा दिखाकर बच्चों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तीन बच्चे भाग गए। एक बच्चे को लेकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बच्चों ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सीओ ने अपहरण की घटना से इनकार किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। हाइवे थाना क्षेत्र के महोली रोड स्थित सोमवार सुबह आठ बजे स्कूल जा रहे चार बच्चों के अपहरण का प्रयास हुआ। आरोप है कि दो व्यक्ति तमंचा दिखाकर बच्चों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तीन बच्चे चिल्ला कर भागने लगे। एक बच्चे को लेकर बदमाश भागने लगे। लोगों ने उसे दबोच लिया और बच्चे को मुक्त कराकर बदमाश को पुलिस के सिपुर्द के दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल से घर लौटने के बाद बच्चों ने स्वजन को पूरी बात बताई। स्वजन ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं सीओ रिफाइनरी ने अपहरण की घटना से इनकार किया है।

    चारों बच्चों को पकड़ने का किया प्रयास

    हाइवे थाने के पन्नापुर गांव निवासी सबनम, सुनीता, बंटू और धर्मी सोमवार सुबह आठ बजे जय गुरुदेव स्थिति स्कूल जा रहे थे। गंदे कुआं के पास दो लोग आए। आरोप है कि तमंचे के बल पर चारों बच्चों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान तीन बच्चे भागकर चिल्लाने लगे। बदमाश एक बच्चे को लेकर भागने लगे। तभी लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। एक बदमाश भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को लोगों ने दबोच लिया।

    पुलिस बदमाश काे थाने लेकर पहुंची

    सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस बदमाश को अपने साथ ले थाने ले गई। स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चों ने स्वजन को पूरी घटना बताई। इसके बाद एक बच्चे के पिता राजेंद्र ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।

    सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई है। औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति एक फैक्ट्री में काम करता है। सुबह फैक्ट्री का ताला नहीं खुलने पर व सामने झाड़ियों में लघुशंका करने चला गया था। इसी दौरान बच्चे वहां से निकले तो वह अचानक झाड़ियों से निकल आया। इससे घबरा कर बच्चे चिल्लाकर भागने लगे थे। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।