मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने वाला कपड़ा व्यापारी गिरफ्तार, कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा
मथुरा में सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहब के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक कपड़ा व्यापारी को गिरफ्तार किया गया। शाही इमाम के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोपी विनय पंडित को बाद में अदालत ने जमानत दे दी। आरोप है कि पंडित ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था।

जागरण संवाददाता, मथुरा। सोशल मीडिया में मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपित कपड़ा कारोबारी को पुलिस ने सोमवार देर शाम को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई है।
सोमवार दोपहर एक बजे शाही इमाम हाफिज इमरान मौलाना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होकर कोतवाली थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
आरोपित को न्यायालय से मिली जमानत
आरोप है कि भरतपुर गेट स्थित केआर डिग्री कॉलेज के समीप रहने वाले कपड़ा कारोबारी विनय पंडित ने इंटरनेट मीडिया पर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। इससे समाज में आक्रोश फैल गया।
मुस्लिम समाज ऑल इंडिया मुस्लिम महाज जिलाध्यक्ष चौधरी मोहसिन कुरैशी ने आरोपित द्वारा इंटरनेट मीडिया में भड़काऊ और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्द लिखे गए हैं। इससे न केवल मुस्लिम समाज का अपमान हुआ है, बल्कि सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले बयान दिए गए।
अमर्यादित टिप्पणी से मुस्लिम समाज में भड़का था आक्रोश
लोगों ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी इस तरह से इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक बयान दिए जा चुके हैं। समाज के लोगों ने कोतवाल को प्रार्थना-पत्र देकर आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि आरोपित विनय पंडित को सोमवार देर शाम को उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मंगलवार को उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।