UP: कोर्ट में जमानत याचिका खारिज हुई तो कटघरे से कूदकर भाग गया हिस्ट्रीशीटर, एसएसएफ ने दबोचा
मथुरा के छाता थाने का हिस्ट्रीशीटर अनीश उर्फ छोटू हत्या के प्रयास के मामले में जमानत के लिए अदालत आया था। जमानत खारिज होने पर वह कटघरे से कूदकर भाग गया लेकिन सुरक्षा बलों ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। अनीश पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह टॉप-10 बदमाशों में शामिल है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। छाता थाने का हिस्ट्रीशीटर व थाने के टाप-10 में तीसरे नंबर का बदमाश सोमवार को हत्या के प्रयास के एक मामले में जमानत के लिए न्यायालय आया था। अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।
इसे सुनकर बदमाश कटघरे से कूदकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इससे पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही विशेष सुरक्षा बल ने घेराबंदी करके आरोपित को दबोच लिया और पुलिस के सिपुर्द कर दिया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
छाता थाना के गांव दौताना का रहने वाला अनीश उर्फ छोटू हिस्ट्रीशीटर है। वर्ष 2012 में हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में जमानत के लिए उसने प्रार्थना-पत्र लगाया था।
सोमवार दोपहर तीन बजे एडीजे विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट डा.पल्लवी अग्रवाल की अदालत ने जमानत याचिका को खारिज कर उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए। इसे सुनकर बदमाश कटघरे पर चढ़कर कूद गया और पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला। पुलिसकर्मियों को होश उड़ गए।
न्यायालय की सुरक्षा संभाल रही विशेष सुरक्षा बल के प्रभारी विकास राय को सूचना दी। एसएसएफ ने न्यायालय परिसर के सभी गेट बंद कर चेकिंग अभियान चलाया। आधे घंटे में उसे दबोच कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।
छाता थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि बदमाश अनीश उर्फ छोटू शातिर किस्म का है। उस पर 20 से 22 मुकदमे दर्ज हैं। बुलंदशहर से गैंग्सटर लगी हुई है। बुलंदशहर के साथ सवाईमाधोपुर से भी पूर्व में वांटेड रहा है। छाता थाने से हिस्ट्रीशीटर के साथ टाप-10 में तीसरे नंबर का बदमाश है। पूर्व में उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।