Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News : गिरवी रखे गहनों की हेराफेरी, बदलकर नकली ज्वैलरी वाला ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:10 PM (IST)

    मथुरा में कोतवाली पुलिस ने मुथूट फिनकॉर्प में गिरवी रखे आभूषणों में हेरफेर करने के आरोपी ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मुकेश बाबू शर्मा ने सोने के आभूषण गिरवी रखकर लोन लिया था लेकिन बाद में मैनेजर ने सोना नकली बताकर धोखा देने की कोशिश की। आरोपी जोगेंद्र सिंह को विकास मार्केट से गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    आभूषणों की हेराफेरी के मामले में ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा । मुथूट फिनकार्प में गिरवी रखे गए आभूषणों में फेरबदल कर नकली आभूषण रखने के मामले में फरार चल रहे आरोपित ब्रांच मैनेजर को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे विकास मार्केट से गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली के गिरधरपुर मुकुंद विहार कालोनी निवासी मुकेश बाबू शर्मा ने मुथुट फिनकार्प के हेड आफिस टेरा टावर भूतेश्वर से नवंबर 2023 में 10 सोने की चूड़ी 99 ग्राम, दो अंगूठी आठ ग्राम, एक ब्रासलेट 99 ग्राम गिरवी रखकर पांच लाख 54 हजार रुपये का गोल्ड लोन लिया था। सोने की जांच कंपनी द्वारा स्वयं अपने निर्धारित जांच केंद्र से कराई गई। इसमें आभूषण शुद्ध पाए गए। इसके बाद कंपनी ने उन्हें लोन दे दिया।

    इसके करीब एक माह बाद मुकेश बाबू को कोतवाली थाने बुलाया गया। जहां बैंक मैनेजर राहुल गर्ग ने उनसे कहा कि आपके द्वारा दिया गया सोना सिर्फ 10 प्रतिशत ही सही है। आपको लोन की राशि ब्याज सहित जमा करनी होगी। मैनेजर ने राशि वापस न करने पर जेल भेजने की धमकी दी और दो चैक करीब 4.15 लाख के ले लिए।

    क्या लगाए गए हैं आरोप

    आरोप है कि मैनेजर राहुल गर्ग ने उनकी अनुपस्थिति में फर्जी मापन प्रमाणपत्र बनवाया और धोखे से आभूषण हड़पने के चक्कर में यह कहानी रची है। मुथूट फिनकार्प में गिरवी रखे गए आभूषणों में बैक कर्मियों द्वारा फेरबदल कर नकली रख देने के मामले में वांछित चल रहे अपर्णा टावर स्थित मुथूट फिनकार्प के सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्वीटिव और ज्वाइंट कस्टोडियन, ब्रांच मैनेजर जोगेंद्र सिंह मूल निवासी सिंचाई विभाग केनाल कालोनी सिविल लाइंस सदर बाजार को शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे विकास मार्केट से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली के कार्यवाहक थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपित काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी तलाश की जा रही थी।