Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: र‍िटायर्ड प्रोफेसर के घर से 10 लाख की चोरी, नलों की टोटियां भी तोड़ ले गए चोर

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:46 PM (IST)

    मथुरा के पूर्व प्रताप नगर में चोरों ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर से 10 लाख की चोरी की। घटना का पता तब चला जब सफाई करने वाली महिला ने ताले टूटे देखे। प्रोफेसर बलदेव सिंह के बेटे उन्हें दिल्ली ले गए थे जिससे घर खाली था। चोर छत के सहारे घर में घुसे और कीमती सामान चुरा ले गए।

    Hero Image
    एक घर में हुई चाेरी के बाद जानकारी देते सेवानिवृत्त प्रोफेसर बलदेव सिंह।- जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। कोतवाली क्षेत्र के पूर्व प्रताप नगर कालोनी में चोरों ने मंगलवार देर रात एक मकान के ताले तोड़कर सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर से 10 लाख की चोरी कर ली। दूसरे दिन साफ-सफाई करने पहुंची महिला ने ताले टूटे देखे तो उसके होश उड़ गए। महिला ने प्रोफेसर को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के महोली रोड स्थित पूर्व प्रताप नगर निवासी बलदेव सिंह बीएसए कालेज से वर्ष 2000 में प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके बड़े बेटे इंजीनियर संजय सोलंकी दिल्ली में व छोटे बेटे चिकित्सक अजय सोलंकी चंडीगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं। करीब डेढ़ माह पूर्व सेवानिवृत्त प्रोफेसर बलदेव की पत्नी प्रेमलता का निधन हो गया है।

    मकान में पिता के अकेले होने पर बड़े बेटे संजय दो अगस्त को उनको अपने साथ दिल्ली लेकर गए। एक महीने से सूना पड़े मकान को देख चोरों ने निशाना बना लिया। दो अगस्त की देर रात घर के बाहर नीम के पेड़ के सहारे चोर छत पर चढ़े और फिर ताले तोड़कर कमरे में पहुंच गए। चोरों ने सभी कमरों के ताले तोड़कर कीमती सामान, कपड़े, बर्तन, साड़ी, सूट व आठ से दस तोले सोने के आभूषण चोरी कर ले गए।

    बुधवार सुबह 11 बजे साफ-सफाई करने वाली शवाना निवासी राधेश्याम कालोनी जयसिंहपुरा घर पहुंची तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने सेवानिवृत्त प्रोफेसर को फोन पर सूचना दी। सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने घर पहुंचकर सामान चेक किया तो चोरी की जानकारी हुई।

    इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    नलों की पीतल की टोटियां भी तोड़ ले गए चोर

    चोरों ने मकान के साथ आसपास के घरों के बाहर लगीं नलों की पीतल की टोटियां भी चोरी कर ले गए। चोरों ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घरों की सभी टोटियां चोरी की। साथ ही उनके पड़ोसी प्रदीप सोलंकी के मकान के बाहर की नल टोटियां भी चोरी कर ले गए हैं।

    आठ महीने में हुईं दो बड़ी चोरियां, पुलिस कर चुकी राजफाश

    कोतवाली क्षेत्र में महोली रोड पर आठ महीने में दो बड़ी चोरी की वारदात हुई हैं। महोली रोड स्थित टीचर्स कालोनी में पांच फरवरी की रात चोर बाउंड्रीवाल फांदकर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के मकान में घुस गया। उनके घर से 10 किलो चांदी की ईंट, दो किलो चांदी के आभूषण, 232 ग्राम के दो सोने के बिस्किट, 100 ग्राम सोने का हार, सात अंगूठी, एलईडी, चार लाख रुपये नकद के साथ अन्य सामान चोरी करके फरार हो गया था।

    वहीं चोरों ने 18 जून की रात शांतिनगर निवासी सेवानिवृत्त सीडीओ राधेश्याम गौतम के घर से 37 लाख की चोरी की थी। हालांकि, पुलिस ने 22 जुलाई की देर रात शातिर राजवीर निवासी गोलकुआं कालोनी बाजना थाना हाईवे वर्तमान पता अड़ूकी मोड़ भरतपुर रोड थाना हाईवे मूल निवासी गांव पीपला थाना चिकसाना जिला भरतपुर को गिरफ्तार दोनों चोरियों का राजफाश किया था।

    यह भी पढ़ें- शादी के नाम पर ठगी का पर्दाफाश: दो निकाह के बाद तीसरी करके युवती फरार, स्वजन ने पकड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner