Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deh Vyapar: मथुरा के गेस्ट हाउस में पार्टनरशिप में चलता था देह व्यापार, पुलिस ने पकड़ी थीं 15 महिलाएं

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:01 AM (IST)

    मथुरा पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक के बेटे और एक दलाल को गिरफ्तार किया है। जांच में मालिक और पार्टनर समेत तीन और लोगों के नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने स्पा सेंटर और गेस्ट हाउस पर छापेमारी कर कई महिलाओं को भी गिरफ्तार किया था जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

    Hero Image
    आईपीएस आशना चौधरी देह व्यापार की सूचना पर कार्रवाई के दौरान। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। कोतवाली क्षेत्र के सौंख रोड स्थित दीपक गेस्ट हाउस का मालिक पार्टनरशिप में देह व्यापार का धंधा चलाता था। देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को कमीशन दिया जाता था। पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक के बेटे और एक दलाल को गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मुकदमे में मालिक और पार्टनर समेत तीन लोगों के नाम जोड़ गए हैं। वहीं भरतपुर रोड पर देव गेस्ट हाउस संचालक की तलाश में हाईवे पुलिस जुटी है। एसएसपी ने कोतवाली की जांच पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा व हाईवे की जांच सीओ केजेएस को सौंपी है।

    गेस्ट हाउस की रिसेप्शनिस्ट महिला करती थी पैसे का लेन-देन

    13 दिन में शहर में दो बड़ी कार्रवाई करके सीओ सिटी आइपीएस आशना चौधरी ने देह व्यापार करने वालों की कमर तोड़ दी है। 22 अगस्त को कोतवाली के कृृष्णा नगर चौराहा के समीप ब्लासम थाई स्पा एंड सैलून और बैंक कॉलोनी स्थित हेवन स्पा सेंटर पर कार्रवाई करके दो दलाल, दो ग्राहक समेत 15 युवतियों को पकड़ा था।

    इसके बाद गुरुवार को हाईवे थाने के भरतपुर रोड स्थित देव रेजीडेंसी व कोतवाली के सौंख रोड कृष्णानगर स्थित दीपक गेस्ट हाउस पर कार्रवाई करके संचालक दीपक व दलाल विपिन के साथ व 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया था।

    देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को दिया जाता था कमीशन

    पुलिस ने महिलाओं को पूछताछ के बाद थाने से जमानत देकर छोड़ दिया। वहीं जांच में सामने आया कि दीपक गेस्ट हाउस के मालिक राममोहन खंडेलवाल, उनके बेटे दीपक खंडेलवाल और पार्टनर नितिन पचौरी और कपिल द्वारा काफी समय से यहां पर देह व्यापार कराया जा रहा था। पकड़ी गईं महिलाएं यहां इसी काम के लिए आती थी। इसका कमीशन संचालकों को दिया जाता था। रिसेप्शन पर बैठी महिला द्वारा ग्राहकों से पैसे लिए जाते थे। पैसों को पकड़ी गई महिलाओं और होटल संचालकों में बांटा जाता था।

    दीपक के पिता राममोहन, पार्टनर नितिन पचौरी और कपिल का नाम जोड़ा गया

    कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि कृष्णानगर निवासी होटल संचालक दीपक और विपिन चौधरी निवासी राधाकुंड को देह व्यापार के समय गिरफ्तार किया गया। दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। वहीं मुकदमे में दीपक के पिता राममोहन, पार्टनर नितिन पचौरी और कपिल का नाम जोड़ा गया है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है। वहीं हाईवे के भरतपुर रोड स्थित देव रेजीडेंसी के संचालक जीतू की पुलिस तलाश में जुटी है।

    एसएसपी ने सौंपी इन्हें ये जांच

    एसएसपी ने कोतवाली प्रकरण की जांच पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा हरीश सिंह भदौरिया व हाईवे की जांच सीओ केजेएस प्रीतम पाल सिंह को सौंपी है। बताते चलें कि धार्मिक नगरी में सीओ सिटी आईपीएस आशना चौधरी की ये कार्रवाई महिलाओं को शोषण और अवैध धंधे से बचाने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner