Yamuna Expressway Accident: मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में तीन घायल, ट्रक में घुसी पिकअप
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर के पास एक पिकअप ट्रक में घुस गई जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है। यह घटना मंगलवार रात को हुई जब पिकअप आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। पुलिस और एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

जागरण संवाददाता, मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार रात आगरा से नोएडा की ओर जा रही पिकअप गाड़ी सुरीर क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। जिससे पिकअप गाड़ी में सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। जिनमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर बोलेरो महेंद्रा पिकअप गाड़ी मंगलवार रात आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। सुरीर थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 89 के समीप अचानक अनियंत्रित होने पर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई।
एक्सप्रेस−वे पर ट्रक में घुसी पिकअप, तीन घायल
दुर्घटना में पिकअप गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चालक श्रीकृष्ण निवासी सुभाष पार्क दिल्ली, हरनेश निवासी अमेठी और अजीम निवासी दिल्ली घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए हास्पिटल और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से टोल पर भिजवा दिया।
थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल श्रीकृष्ण की हालत गंभीर बताई गई है।
ससुरालियों से प्रताड़ित होने पर युवक ने लगाई फांसी
सुरीर। युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में सास-ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। युवक ने चार दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कस्बा सुरीर के थोक कलां निवासी विजयपाल उर्फ बिरजो का आरोप है कि उनके बेटे विकास की शादी अनिरूप और भीमसेन निवासी गांव सिकंदरपुर की मध्यस्थता से 4 अप्रैल 2024 को थान राया के गांव गोंगा निवासी रेवती प्रसाद की बेटी गौरा के साथ हुई थी।
पुलिस को दी तहरीर
शादी के बाद से ससुराली पक्ष के लोग उनके बेटे विकास के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर रूपये मांगने को दबाव बनाते थे। उनके पारिवारिक मामलों में भी वह जबरदस्ती हस्तक्षेप करते थे। 27 अगस्त को ससुर रेवती प्रसाद, सास हेमा देवी, शादी के मध्यस्थ अनिरूप और भीमसेन उनके घर आए थे। जिन्होंने उनके बेटे विकास के साथ मारपीट कर रुपये मांगे थे। रुपये न देने पर इन लोगों ने उनके बेटे को झूंठे केस में फंसाने की धमकी दी थी।
13 अगस्त को लगा ली थी फांसी
ससुरालियों की प्रताड़ना और झूंठे केस में फंसाने की धमकी से उनका बेटा विकास मानसिक रूप से परेशान हो गया। जिससे उनके बेटे विकास ने 31 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर दी थी। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई की थी।
थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा का कहना है कि युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप की प्रार्थना पत्र के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।