Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News : कमरा बंद कर महिला ने निकाली LPG गैस, किया हाईवोल्टेज ड्रामा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:39 PM (IST)

    वृंदावन में एक महिला ने कमरे में खुद को बंद करके और कपड़े उतारकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। एलपीजी गैस सिलेंडर का पाइप निकालकर चीखने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दीवार तोड़कर उसे बाहर निकाला और आगरा के मानसिक सुधार केंद्र भेजा। महिला कुछ समय से वृंदावन में किराए पर रह रही थी।

    Hero Image
    कमरा बंद कर निकाली एलपीजी सिलिंडर की गैस। जागरण

    संवाद सहयोगी, वृंदावन । चैतन्य विहार में किराए के मकान में रह रही एक महिला ने शुक्रवार दोपहर दो बजे पौन घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा किया। कमरे का अंदर से गेट बंद करके कपड़े उतार दिए और सिलिंडर का पाइप निकालकर चीखने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलपीजी गैस की दुर्गंध से आसपास अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए। दीवार तोड़कर महिला को बाहर निकाला गया। फिर उसे आगरा के मानसिक सुधार केद्र भेजा गया।

    वृंदावन के चैतन्य विहार स्थित पापड़ी चौराहा के समीप भगवत स्वरूप के मकान में बरेली के बहेड़ी शेखूपुर दक्षिणी की 42 वर्षीय सीमा पिछले चार माह से किराए पर रह रही हैं। शुक्रवार दोपहर दो बजे उन्होंने कमरा अंदर से बंद कर कपड़े उतार लिए और सिलिंडर से पाइप निकालकर शोर मचाने लगीं। आवाज सुन आसपास के लोग घर के पास एकत्रित हो गए।

    एलपीजी गैस की दुर्गंध से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। 15 मिनट के हंगामे के बाद मकान मालिक भगवत स्वरूप ने पुलिस को सूचना दी। केशवधाम पुलिस ने महिला से गेट खोलने के लिए कहा, लेकिन उसका हाईवोल्टेज ड्रामा देख पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में मकान की दीवार तोड़कर महिला को वहां पड़े कंबल ओढ़ाए और जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।

    यहां डाक्टरों ने उसकी हालत देख आगरा मानसिक चिकित्सालय रेफर कर दिया है। सीमा की 25 वर्षीय बेटी ऐश दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रही है। बेटी ने पुलिस को बताया कि उनकी मां का परिवार से संबंध आठ-नौ वर्ष से टूटे हुए हैं। वह भक्ति भाव में किराए के मकान में रहकर वृंदावन वास कर रही हैं।

    कभी-कभी उनकी मां की तबीयत खराब हो जाती है। दवा लेने पर सुधार आ जाता है। जिला संयुक्त चिकित्सालय के डा.शशि रंजन ने बताया कि पुलिस के साथ रेफर कर विक्षिप्त महिला को आगरा मानसिक सुधार केंद्र हास्पिटल भेजा है। केशवधाम पुलिस चौकी प्रभारी चेतन भारद्वाज ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।