UP News: स्कूल में टीचर की बर्बरता, क्लास में लड़की को मारे इतनी जोर के थप्पड़; बेहोश होकर गिरी छात्रा
मथुरा के राजागढ़ी गांव के एक स्कूल में शिक्षक ने नौवीं कक्षा की छात्रा को थप्पड़ मारा जिससे वह बेहोश हो गई। छात्रा इंटरवेल में बाहर देख रही थी जिससे शिक्षक नाराज़ हो गया। परिवार ने पुलिस और प्रधानाचार्य से शिकायत की है। यह भी पता चला कि शिक्षक ने एक और छात्रा को थप्पड़ मारा था। शिक्षक के माफ़ी मांगने पर मामला शांत हुआ।

संवाद सूत्र, जागरण, सुरीर। गांव राजागढ़ी स्थित स्कूल में शिक्षक के थप्पड़ से छात्रा से अचेत हो गई। छात्रा के स्वजन ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस और प्रधानाचार्य से शिकायत की। गांव नयावांस की किशोरी गांव राजागढ़ी स्थित स्कूल में नौवीं की छात्रा है।
छात्रा चौथे घंटा में अपनी कक्षा में पढ़ रही थी। इंटरवेल होने पर छात्रा बाहर की ओर देखने लगी। कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक इसी बात से नाराज हो गए और उन्होंने पहले तो छात्रा के ऊपर किताब फेंक कर मारी, इसके बाद छात्रा के सिर में थप्पड़ मारे। जिससे छात्रा की दांती भिंच गई और वह अचेत हो गई।
प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत
होश आने पर छात्रा को दूसरे शिक्षक के माध्यम से उसके घर पर छुड़वा दिया। शाम को पिता काम कर घर लौटे तो छात्रा ने स्कूल में हुई घटना की जानकारी दी। बुधवार सुबह स्वजन इस मामले को लेकर स्कूल पहुंच गए। जहां उन्होंने प्रधानाचार्य से शिक्षक के बारे में शिकायत की।
बताया गया कि इस शिक्षक ने बुधवार को भी एक दूसरी छात्रा के थप्पड़ मार दिया था। उसके स्वजन भी शिकायत लेकर पहुंचे थे। सूचना थाना पुलिस भी स्कूल पहुंच गई। जहां बातचीत के दौरान शिक्षक के गलती मानने पर मामला शांत हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।