Mathura News: पेट्रोल छिड़ककर जलाना चाह रहे थे मकान, तभी लग गई आग और झुलस गए 4 लोग
मथुरा के हताना गांव में दो गुटों के झगड़े में एक मकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई जिसमें तीन आरोपी और एक महिला घायल हो गईं। घटना रात में हुई जब आरोपी राजीनामा के लिए पहुंचे थे लेकिन बात बिगड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चारों घायलों को दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। हरियाणा-यूपी बॉर्डर के अंतिम गांव हताना में दो पक्षों के विवाद में मकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाते समय तीन आरोपित झुलस गए। हादसे में मकान में रह रही महिला भी झुलस गई है। पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया। पुलिस पीड़ित के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।
बॉर्डर का गांव है हताना
हरियाणा-यूपी बार्डर पर कोसीकलां थाना क्षेत्र का गांव हताना है। यहां के रहने वाले मोनू, चरण सिंह, गौरव और योगेश पूर्व में आपस में दोस्त हुआ करते थे। करीब दो वर्ष पूर्व इनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट होती आ रही थी। मंगलवार शाम पांच बजे मोनू का चरण सिंह, गौरव और योगेश के फिर कहासुनी हो गई। इस पर यूपी डायल 100 पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस ने थाने जाने की बात कही
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने जाने की कहकर लौट गई। इसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा की बात होने लगी। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपित राजीनामा के लिए रात 11 बजे मोनू के घर पहुंचे। यहां बातचीत में बात और बिगड़ गई। इसके बाद तीनों आरोपित रात करीब दो बजे पेट्रोल लेकर फिर मोनू के घर पहुंचे, जहां पेट्रोल छिड़कते समय तीनों के ऊपर भी गिर गया। जैसे ही आग लगाई तो तीनों आग की लपटों से घिर गए।
आग से झुलस गए चारों
आग की चपेट में मोनू की मां सोनवती भी आ गई। इससे चारों गंभीर झुलस गए। आग को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनको दिल्ली रेफर कर दिया गया।
एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि प्रथमदृष्टया जानकारी मिली है कि तीनों आरोपित शराबी और शातिर किस्म के हैं। मोनू के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि पूरे घटनाक्रम का पता चल सके। प्रार्थना-पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।