Nupur Alankar: हाईप्रोफाइल जिंदगी छोड़कर योगीराज की भूमि पर जोगिन बनी नूपुर, दानघाटी में मांगा दान
Nupur Alankar टीवी की मशहूर कलाकार नूपुर अलंकार को अापने शक्तिमान और अन्य धारावाहिकों में देखा होगा। आजकल नूपुर अलंकार दानघाटी में दान मांगकर पैदल यात्रा कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अपनी यात्रा का वर्णन लिखा है।

मथुरा, जागरण टीम। ये श्रीकृष्ण की ब्रजभूमि है। वो कान्हा जिसकी दीवानगी में मीरा ने राज महल छोड़ दिया तो रसखान ने हजारों किमी पैदल चलकर इनकी भक्ति में रम गए। टीवी की मशहूर कलाकार नूपुर अलंकार भी अब कान्हा के मोहपाश में इस कदर जकड़ दीवानगी की राह में निकल पड़ी हैं।
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए जोगिन रूप प्रदर्शन किया
हाई प्रोफाइल जिंदगी छोड़ नूपुर कान्हा की दानलीला स्थली दानघाटी पर दान मांगती नजर आ रही हैं। ब्रजरज के स्पर्श को पैदल परिक्रमा लगा रही हैं। बरसाना में मानो राधारानी की तरह कान्हा को दर-दर खोज रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर उक्त तस्वीरें शेयर करते हुए जोगिन रूप प्रदर्शन किया है।
नूपुर अलंकार ने मंगलवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वीडियो में नूपुर बता रही हैं कि आज उनका भिक्षाटन का पहला दिन है। भीख मांगने को ही भिक्षाटन कहा जाता है। ब्रजभूमि में दिन की पहली बिना चीनी वाली चाय उन्हें एक संन्यासी ने पिलाई थी। दिनभर की भूख प्यास मिटाने को अब उन्हें लोगों से भिक्षा मांगनी है। वह एक कटोरे में भीख मांग रही हैं, जिसमें उन्हें कुछ रुपये और खाने की चीजें मिल गई हैं।
पहली भिक्षा की तस्वीर भी की शेयर
इसके अलावा नूपुर ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पहली भिक्षा लेते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में कटोरे में 21 रुपये और चाय का कप रखा हुआ है। फोटो को शेयर करते हुए नूपुर ने लिखा, 'पहली भीख।' नुपुर की इस पोस्ट पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। अभिनेत्री नीलू कोहली ने कमेंट कर लिखा, 'मुझे आशा है कि आप ऐसा करके खुश हैं, क्योंकि आप इसे अपनी मर्जी से कर रही हैं। खुश रहो मेरी दोस्त।
चकाचौंध भरी दुनिया छोड़कर संयासी जीवन में नूपुर
नूपुर अलंकार अभिनय की दुनिया को छोड़ भक्ति में रमी हैं। इंटरनेट मीडिया की मानें तो अभिनेत्री ने इस चकाचौंध भरी दुनिया से दूर अपने गुरु शंभू शरण झा के मार्गदर्शन में संन्यासी जीवन को अपना लिया है। इस बैरागी जीवन को जीने के लिए नूपुर ने भिक्षा मांगना भी शुरू कर दिया है।
संन्यासी के लिए भिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है और ऐसे में नूपुर ने दान लेने की शुरुआत की है, वो भी उस स्थली से जहां कान्हा ने गोपियों से दान मांगा था। वे बरसाना के राधारानी मंदिर के आसपास भी भक्ति की मस्ती में भटकती नजर आ रही हैं। जिसके फोटो वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से लोगों को दिखाए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।