Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 अगस्त को वृंदावन आ सकती हैं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, साकेतवासी महंत सुदामादास की भजन कुटी का करेंगी लोकार्पण

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:10 AM (IST)

    Mathura News राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 अगस्त को वृन्दावन आ सकती हैं। वे नाभापीठ सुदामा कुटी में भक्तमाल ग्रंथ प्रकाशन के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगी और संत सुदामादास की नवनिर्मित भजन कुटी का लोकार्पण करेंगी। राष्ट्रपति भवन की टीम ने आश्रम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

    Hero Image
    राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु वृंदावन का करेंगी दौरा। फाइल

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 25 अगस्त को वृंदावन आने की संभावना है। राष्ट्रपति मुर्मु सुदामा कुटी में आयोजित भक्तमाल ग्रंथ प्रकाशन के स्वर्ण जयंती महोत्सव में शामिल होकर साकेतवासी संत सुदामादास की नवनिर्मित भजन कुटी का लोकार्पण करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना किनारे वंशीवट स्थित नाभापीठ सुदामा कुटी में 25 अगस्त को आश्रम में भक्तमाल ग्रंथ के पचास वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन होगा। समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के शामिल होने की पूरी संभावना है।

    नाभापीठ सुदामा कुटी में साकेतवासी महंत सुदामादास की भजन कुटी का करेंगी लोकार्पण

    आश्रम के प्रवक्ता मोहन शर्मा ने बताया पिछले दिनों नाभापीठाधीश्वर जगद्गरु स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर अगले वर्ष 10 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाले आश्रम के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया था। जो राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया।

    इसी बीच 25 अगस्त को आयोजित भक्तमाल प्रकाशन के स्वर्ण जयंती समारोह व आश्रम संस्थापक साकेतवासी महंत सुदामादास की भजन कुटी का लोकार्पण करने के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने स्वीकृति दे दी है। दो दिन पहले राष्ट्रपति भवन की टीम ने आकर आश्रम का जायजा लिया और राष्ट्रपति के प्रोटोकाल की जानकारी देते हुए व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।