Radhashtami 2025: वृंदावन में राधाष्टमी के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था, बाहरी वाहनों का दो दिन के लिए प्रवेश बंद
राधाष्टमी के अवसर पर वृंदावन में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। शहर में जाम से बचने के लिए बाहरी वाहनों के प्रवेश पर दो दिन के लिए रोक लगा दी गई है। पुलिस ने 17 स्थानों पर बैरियर लगाए हैं। प्रेम मंदिर तिराहा से रमणरेती मार्ग तक ई-रिक्शा के संचालन पर भी रोक रहेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन/बरसाना। राधाष्टमी को लेकर पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान बनाया है। नगर में लगने वाले जाम से मुुक्ति पाने के लिए पुलिस ने बाहरी वाहनों के नगर में प्रवेश पर दो दिन शनिवार की सुबह से रविवार की शाम तक रोक लगाई है। इसके लिए नगर के प्रवेश मार्ग सहित 17 स्थानों बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।
रविवार को मनेगी राधा अष्टमी
नगर के मंदिरों और आश्रमों में 31 अगस्त को राधाष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए संत, महंत और गोस्वामियों ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं पुलिस व प्रशासन ने भी त्योहार पर देशभर से राधाष्टमी को मनाने के लिए देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर के बाहरी वाहनों की 30 और 31 अगस्त को नो एंट्री के निर्देश दिए हैं।
नगर के प्रमुख प्रवेश मार्ग, छटीकरा मार्ग, मथुरा मार्ग, मांट मार्ग, सुनरख मार्ग, रुक्मिणी विहार मार्ग सहित 17 स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात किया है।
श्रद्धालुओं से करें अच्छा व्यवहार
बरसाना। राधाष्टमी महोत्सव पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम सीपी सिंह ने ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को संदेश दिया है कि यह हम सबका सौभाग्य है कि हमें राधारानी के जन्म में ड्यूटी करने का मौका मिला है। इसलिए सभी पुलिसकर्मी सद्भावना के साथ ड्यूटी करें। श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करे।
आसपास के जिलों से आए पुलिसकर्मी
शुक्रवार को करहला रोड पर स्थित 108 कुटिया में राधा जन्मोत्सव को लेकर आसपास के जिलों से आए पुलिसकर्मियों को एसएसपी श्लोक कुमार ने धार्मिक ड्यूटी का पाठ पढ़ाया। एसएसपी ने कहा, राधाष्टमी महोत्सव में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु बरसाना आंएगे। ऐसे में हमें उनके साथ मृदुल व्यवहार रखना है। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन भी कराने हैं।
एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉक्टर पंकज कुमार ने कहा, पुलिसकर्मियों को प्रशासन के लोगों के साथ कोऑर्डिनेटर रखना होगा। वहीं वनवे की व्यवस्था के चलते हमें मुस्तैदी के साथ अपने पाइंट पर खड़ा होना है। भीड़ का दबाव बढ़ने पर संबंधित अपने अधिकारियों को सूचित करेंगे।
मेला क्षेत्र छह जाेन, 18 सेक्टर में बांटा गया
एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को छह जोन, 18 सेक्टरो में बांटा गया। हर जोन की जिम्मेदारी एक जोनल मजिस्ट्रेट व एडिशनल एसपी की होगी। सेक्टर के प्रभारी डीएसपी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट होंगे। मेला में 16 जिलों का पुलिस बल लगाया गया है। सात एडिशनल एसपी, 32 सीओ, 80 इंस्पेक्टर, 300 एसआइ, 90 महिला एसआइ, तीन ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 40 ट्रैफिक एसआइ, 1100 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 210 ट्रैफिक कांस्टेबल, 170 महिला कांस्टेबल, 400 होमगार्ड, 25 बम निरोधक दस्ता टीम, दो कंपनी पीएसी, दो कंपनी पीएसी फ्लड, घुड़सवार तैनात रहेंगे। एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव, एसडीएम गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी, सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।