Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News : राधाष्टमी पर राधावल्लभ मंदिर उमड़ेंगे श्रद्धालु, निकलेगी बधाई यात्रा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:00 PM (IST)

    वृंदावन के राधावल्लभ मंदिर में राधाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रीजी का पंचगव्य से महाभिषेक किया गया और विशेष श्रृंगार किया गया। भक्तों ने दधिकांधा में भाग लिया। शाम को राधावल्लभ मंदिर और बांकेबिहारी मंदिर से बधाई यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

    Hero Image
    प्राचीन राधावल्लभ मंदिर में उल्लास छाएगा। जागरण

    संवाद सहयोगी, वृंदावन । राधाष्टमी पर रविवार को प्राचीन राधावल्लभ मंदिर में उल्लास छाएगा। श्रीराधाजी के प्राकट्योत्सव का उल्लास सुबह से शुरू होगा, देर रात तक बधाई यात्रा के रूप में दिखाई देगा।

    महोत्सव में शामिल होने को देश दुनिया के श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डाला है। सुबह महाभिषेक होगा, तो दोपहर को दधिकांधा और रात में निकलने वाली बधाई शोभायात्रा (चाव) में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे।

    श्रीहित हरिवंश महाप्रभु के सेव्य ठाकुर राधावल्लभलालजु के मंदिर में रविवार को श्रीराधाष्टमी का उत्सव उल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। मंदिर सेवायत चंचल गोस्वामी ने बताया राधाष्टमी उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुबह सात बजे मंगला आरती होगी, इसी दौरान समाज गायन में श्रीजी के प्राकट्योत्सव पर समाज गायन में बधाई दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगला आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर के बंद पट में ही गर्भगृह में श्रीजी का पंचगव्य से महाभिषेक होगा और उन्हें पीत पोशाक धारण कर सुनहरा श्रृंगार किया जाएगा। सुबह महाभिषेक के बाद साढ़े नौ बजे विशेष दर्शन होंगे और शृंगार आरती होगी। इस दौरान ब्रजवासियों का दधिकांधा शुरू होगा।

    दोपहर डेढ़ बजे मंदिर सेवायतों का होगा दधिकांधा 

    इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे मंदिर सेवायतों का दधिकांधा होगा। जिसमें दूध, दही, हल्दी, केसर मिक्स होगा, वह सेवायतों पर डाला जाएगा। जो शिष्य व भक्त होंगे उनपर दधिकांधा का छींटा डाला जाएगा। दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर श्रीजी की राजभोग आरती होगी और शाम को छह बजे से मंदिर से बधाई शोभायात्रा शुरू होगी।

    रविवार को निकलेगी बधाई यात्रा 

    श्रीराधाजी के जन्मोत्सव पर राधावल्लभ मंदिर और स्वामी हरिदास के आविर्भाव पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर से संयुक्त रूप से बधाईयात्रा (चाव) 31 अगस्त की शाम शुरू होगी। बधाईयात्रा में ठाकुर बांकेबिहारीजी स्वामी हरिदास को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिए निकलेंगे तो राधावल्लभलालजु की शोभायात्रा भी निकलेगी। शाम को शुरू होने वाली बधाईयात्रा अठखंभा, बनखंडी, पुराना बजाजा, सर्राफा बाजार, प्रताप बाजार, रेतिया बाजार होते हुए शाहजी मंदिर पहुंचेगी। यहां से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर से शुरू हुई बधाईयात्रा निधिवन राज मंदिर पहुंचेगी।