Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Temple: संत प्रेमानंद ने किए ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन, राधावल्लभ मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:35 AM (IST)

    राधा नाम का प्रचार करने वाले संत प्रेमानंद महाराज वृंदावन में बांकेबिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे। उनके आते ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी हर कोई उनका आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक था। इससे पहले उन्होंने राधावल्लभ मंदिर में भी दर्शन और पूजा अर्चना की जिसके बाद वह गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

    Hero Image
    संत प्रेमानंद ने किए ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। राधा नाम का प्रचार-प्रसार कर देश-दुनिया में सनातनियों को अपने प्रवचनों से प्रभावित करने वाले संत प्रेमानंद शुक्रवार को आराध्य बांकेबिहारीजी के दर्शन को पहुंचे। अपने अनुयायियों संग मंदिर में जैसे ही संत प्रेमानंद पहुंचे, प्रांगण में मौजूद भक्तों में उनके पास पहुंचने की होड़ लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार सुबह करीब सवा दस बजे भक्तों की भीड़ से मंदिर प्रांगण भरा था। इसी बीच मंदिर के गेट संख्या दो से जैसे ही अनुयायियों संग संत प्रेमानंद पहुंचे, श्रद्धालु उल्लासित हो गए। कोई राधे-राधे का जाप करने लगा तो कोई मेरे गुरुजी मेरे गुरुजी कहकर संत का सामीप्य पाने का प्रयास करने लगा।

    गेट नंबर दो से आगे बढ़ते हुए वीआइपी कटहरा तक पहुंचे तो भीड़ को दूर करने में अनुयायियों और सुरक्षा गार्डों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। संत प्रेमानंद ने वीआइपी कटहरा में पहुंचकर आराध्य बांकेबिहारीजी के दर्शन किए।

    मंदिर सेवायत सोनू गोस्वामी ने संतको वैदिक मंत्रोचारण के मध्य पूजा अर्चना कराई। इसके बाद संत प्रेमानंद मंदिर की परिक्र्रमा करते हुए वीआइपी मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इससे पहले करीब साढ़े नौ बजे संत प्रेमानंद ने राधावल्लभ पहुंचकर दर्शन एवं पूजा अर्चना की।