Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bankebihari Mandir Timings: बांकेबिहारी मंदिर की बदल गई टाइमिंग, VIP दर्शन भी हुए बंद

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:49 PM (IST)

    मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है। मंदिर कमेटी ने दर्शन का समय भी बढ़ाया है ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। मंदिर के बाहर दर्शनों की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी। गलियारा निर्माण के लिए 4.74 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर भी विचार हुआ। मंदिर के खजाने को खोलने और उसकी वीडियोग्राफी कराने का भी निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    बांकेबिहारी मंदिर की बदल गई टाइमिंग .

    जागरण संवादादता, मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने गुरुवार शाम हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। मंदिर में वीआइपी दर्शन पर रोक लगा दी। वीआइपी दर्शन के लिए लगा कटहरा भी हटाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी ने मंदिर के दर्शन का समय भी बढ़ा दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। दर्शनों की लाइव स्ट्रीमिंग भी मंदिर के बाहर कराई जाएगी। गलियारा निर्माण के लिए 4.74 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए भी विचार विमर्श हुआ।

    गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया। कमेटी में चुने गए चार सेवायतों के साथ करीब तीन घंटे चली बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

    दर्शन में सबसे बड़ी बाधा वीआइपी दर्शन की व्यवस्था को माना गया। कहा गया कि सौ रुपये में वीआइपी दर्शन के लिए पर्ची मिलती है, इससे दिक्कत बढ़ रही है। इस पर कमेटी ने तय किया कि वीआइपी दर्शन पर्ची सिस्टम पूरी तरह बंद होगा।

    समिति ने कहा कि प्रवेश द्वार में सिर्फ प्रवेश हो और निकास द्वार से निकास। इसकी व्यवस्था तीन दिन में एसएसपी को करनी होगी। समिति अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर में तैनात सभी पुलिस कर्मचारी व प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड अपने दिए गए ड्यूटी स्थान पर ही ड्यूटी करेंगे।

    यदि अन्य जगह पाए गए तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मंदिर सिक्योरिटी एजेंसी को बदलते हुए अच्छी एजेंसी और रिटायर्ड सैनिकों वाली सिक्योरिटी एजेंसी को लगाया जाए। मंदिर भवन और परिसर का आइआइटी रुड़की से आंतरिक स्ट्रक्चर आडिट कराया जाएगा।

    सहमति ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा है कि मंदिर के समय में भी बदलाव किया जाएगा। गर्मियों में सुबह सात बजे से 7.15 बजे तक आरती होगी। दर्शन 7.15 से 12.30 बजे तक होंगे। 12.30 से 12.45 तक आरती होगी। इसी तरह शाम को 4.15 से 9.30 तक दर्शन होंगे और 9.30 से 9.45 तक आरती होगी।

    सर्दी में सुबह आठ बजे से 8.15 तक आरती होगी, 8.15 से 1.30 बजे तक दर्शन होंगे। 1.30 से 1.45 तक आरती होगी। शाम को चार बजे से नौ बजे तक दर्शन होंगे और नौ से 9.15 तक आरती होगी। मंदिर के बाहर दर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

    समिति सदस्य सेवानिवृत्ति न्यायाधीश मुकेश मिश्रा, जिला जज विकास कुमार, मुंसिफ मजिस्ट्रेट शिप्रा दुबे, डीपी सिंह सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, नगर आयुक्त, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आगरा की डा. स्मिता एस कुमार भी मौजूद रहे।

    खुलेगा मंदिर का खजाना, होगी वीडियोग्राफी

    समिति ने निर्णय लिया कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पास कितनी चल और अचल संपत्ति है। 15 दिन के अंदर इसका विवरण प्राप्त कर समिति के समक्ष रखा जाएगा? 2013 से 2016 तक के समय का विशेष आडिट होगा। मंदिर के गर्भगृह के बगल में तोषक गृह (खजाना) है। इसे खोलने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

    इसमें एक आडिटर, सिविल जज, एसीएम वृंदावन, सीओ वृंदावन और गोस्वामी सदस्यों में एक प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। यह कमेटी अपने समक्ष तोषक गृह खुलवाएगी। उसकी वीडियोग्राफी भी होगी। क्या-क्या तोषक गृह में है, इसकी रिपोर्ट संयुक्त हस्ताक्षर से समिति के समक्ष सौंपी जाएगी।

    इन पर भी हुआ विचार

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए लाइन व्यवस्था बनाने पर विचार हुआ। मंदिर में सेंट्रल एसी लगाने पर भी चर्चा हुई, हालांकि इस पर भवन के आडिट के बाद निर्णय लिया जाएगा। मंदिर प्रबंधन के लिए पहले से कौन-कौन स्टाफ तैनात है, उसके क्या कार्य हैं, इसका विवरण एकत्र करने पर भी चर्चा हुई।

    इसके साथ ही मंदिर के प्रागंण में खाली स्थान पर पूर्व में हुए अधूरे निर्माण के अनियमितताओं की जांच कराने पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही मंदिर की सुविधाओं और विकास के लिए दान लेने पर भी चर्चा हुई। हालांकि अभी इन पर सहमति नहीं बनी है।