Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा से पकड़कर परिवार वाले बिहार ले जा रहे थे प्रेमी-प्रेमिका को, दोनों चलती ट्रेन से कूदे; युवक की मृत्यु

    By Jitendra Kumar Gupta Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Sat, 22 Nov 2025 08:41 PM (IST)

    हरियाणा में छिपे प्रेमी युगल को परिवार बिहार ले जा रहा था। मथुरा के पास चलती ट्रेन से कूदने से प्रेमी की मौत हो गई, प्रेमिका गंभीर है। मृतक की पत्नी ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। बिहार के भोजपुर का सतीश हरियाणा में काम करता था, जहाँ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के साथ वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संसू, जागरण, कोसीकलां (मथुरा)। शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका के साथ हरियाणा में छिपकर रह रहा था। पत्नी और परिवार के लोग वहां पहुंच गए और दोनों को वापस घर बिहार ले जा रहे थे।

    दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर कोटवन पुलिस चौकी के समीप शनिवार तड़के तीन बजे परिजन को चमका देते हुए दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलती ट्रेन से कूद गए। हादसे में प्रेमी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पत्नी ने पति की महिला मित्र पर धक्का देकर हत्या करने और स्वयं कूदने का आरोप लगाया है। बिहार के जिला भोजपुर के गांव भेडरी निवासी सतीश सिंह हरियाणा के सीकरी में रहकर मजदूरी करते थे।

    उनका गांव भेडरी के पड़ोसी गांव इब्राहिमपुर की एक विवाहिता पुष्पा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम संबंधों के चलते ही सतीश घर से गायब हो गया। उनकी पत्नी रवीना ने उनको खोज निकाला और अपने स्वजन को लेकर हरियाणा के सीकरी स्थित उसके कमरे पर पहुंच गई और दोनों को बरामद कर लिया।

    बातचीत के बाद दोनों वापस बिहार लौटने को राजी हो गए। सभी गुरुवार को ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से वापस जा रहे थे। ट्रेन रात ढाई बजे जब कोसीकलां के समीप कोटवन चौकी के पास पहुंची।

    तभी वह साथ बैठी पत्नी एवं स्वजन को चकमा देने के चक्कर में सतीश और पुष्पा चलती ट्रेन से कूद गए। पत्नी एवं स्वजन को दोनों के बारे में उस समय जानकारी हुई, जब ट्रेन आगरा पहुंची। स्वजन ने आगरा जीआरपी को उनके दुबारा गायब होने की लिखित सूचना दी।

    उधर, शुक्रवार सुबह तीन बजे दोनों के ट्रैक पर पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने 36 वर्षीय सतीश को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुष्पा को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

    कोसीकलां थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया, युवक व युवती के बीच प्रेम संबंध की जानकारी आई है। ये ट्रेन से कूदे हैं अथवा उतरने के प्रयास में गिरे हैं, की जानकारी की जा रही है।

     

    पत्नी बोलीं, पुष्पा ने अनाथ कर दिए बच्चे

    मृतक सतीश की पत्नी रवीना ने बताया कि उनका पति उन्हीं के पास बैठा हुआ था। पुष्पा दूसरे डिब्बे में बैठने की बात कहकर चली गई। इसके बाद पति को बुला लिया और उसके साथ कूद गई। महिला का आरोप है कि पुष्पा ने उनके बच्चों को अनाथ कर दिया है।