Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '11 KM बाईपास से बरसाना में जाम की समस्या होगी खत्म', चौधरी लक्ष्मीनारायण ने किया 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बरसाना में 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राधारानी की नगरी के विकास के लिए गंभीर हैं और बरसाना को जाम मुक्त करने के लिए बाईपास बनाया जाएगा। ब्रज मंडल में 30 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य होंगे जिसमें बरसाना को प्राथमिकता मिलेगी। मल्टीलेवल पार्किंग और पर्यटन सुविधा केंद्र भी बनेंगे।

    Hero Image
    शिलायान्स के दौरान यूपी सरकार के मंत्री व अन्य।

    संसू, जागरण, बरसाना। गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राधारानी की नगरी के विकास को लेकर गंभीर हैं। विकास के लिए खूब धन दिया जा रहा है। बरसाना को जाम मुक्त करने के लिए नंदगांव रजबहा से गोवर्धन रोड तक 11 किलोमीटर लंबा बाइपास मार्ग भी बनाया जाएगा। कस्बे के अंदर फ्लाईओवर निर्माण का भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है। वह रविवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री ने 10 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया

    उन्होंने कहा, डेढ़ वर्ष में पूरे ब्रज मंडल में लगभग 30 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य होंगे, जिनमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी बरसाना को मिलेगी। बताया कई लोग बरसाना में उद्योग लगाने की योजना बना रहे हैं। मल्टीलेवल पार्किंग और पर्यटन सुविधा केंद्र (टीएफसी) का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। योगी सरकार में नगर पंचायतों के सभी विकास प्रस्तावों को तुरंत मंजूरी मिल रही है, जबकि पिछली सरकारों में यह संभव नहीं था। आज विकास के बलबूते ही क्षेत्रीय जमीन के रेट 10-20 हजार रुपये गज से पांच लाख रुपये गज तक हो गए हैं।

    डेढ़ वर्ष में ब्रज का होगा चहुमुंखी विकास, बरसाना में सबसे अधिक कराए जाएंगे विकास कार्य

    इससे पूर्व उन्होंने सीसी रोड, सार्वजनिक व सुलभ शौचालय, व्यायामशाला, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी और सामुदायिक भवन सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर कल्पना बाजपेई, मंत्री प्रतिनिधि मनोज फौजदार, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, भाजपा नेता विवेक अग्रवाल, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, नारायण सिंह प्रधा, सभासद शेखर तोमर, सभासद कमल सिंह मौजूद रहे।